<strong>इलाहाबाद:</strong> इलाहाबाद में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया. दो लड़कियां हाथ में काला कपड़ा लेकर काफिले के सामने आ गईं. अचानक ऐसा होने के कारण गाड़ियां आपस में टकराने से बाल बाल बचीं. ये दोनों छात्राएं समाजवादी छात्र सभा से जुड़ी हुई हैं. काफिले को रोककर उन्हें काला झंडा दिखाने वाली दोनों छात्राओं की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. छात्राओं को यूपी पुलिस के एक पुरुष दरोगा ने बाल पकड़कर घसीटा तो वीआईपी नेता के सरकारी सुरक्षाकर्मी ने छात्रा को लाठी से सरेआम पीटा. <a href="https://static.abplive.in/wp-content/uploads/sites/2/2018/07/28141356/allahab4.jpg"><img class="alignnone size-full wp-image-925263" src="https://ift.tt/2LVZwYC" alt="" width="721" height="480" /></a> सेंट्रल युनिवर्सिटी के वाइस चांसलर को तमाम शिकायतों के बावजूद अब तक हटाए नहीं जाने के सवाल को लेकर अमित शाह को काला झंडा दिखाने वाली छात्राओं की पुरुष सुरक्षकर्मियों द्वारा सरेआम पीटे जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो को लेकर तमाम चर्चाएं भी हो रही हैं. लोगों का कहना है कि छात्राओं को बाल पकड़कर घसीटना और उन्हें लाठी से पीटना कतई ठीक नहीं है. विरोध करने वाली दोनों छात्राएं समाजवादी छात्र सभा से भी जुडी हुई हैं. <a href="https://static.abplive.in/wp-content/uploads/sites/2/2018/07/28141351/allaha3.jpg"><img class="alignnone size-full wp-image-925262" src="https://ift.tt/2uX83UK" alt="" width="725" height="474" /></a> दरअसल बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह गुरु पूर्णिमा पर संगम के शहर इलाहाबाद आए थे और उन्होंने यहां कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया था. दोपहर को जब वह वापस लौट रहे थे तो कीडगंज इलाके में समाजवादी छात्र सभा के सदस्यों ने उन्हें काला झंडा दिखाने की कोशिश की. बाद में जब वह एयरपोर्ट के करीब धूमनगंज इलाके में पहुंचे तो इलाहाबाद सेंट्रल युनिवर्सिटी के कुछ छात्र छात्राओं ने काफिले को रोककर काला झंडा दिखाया. पुरुष पुलिस वालों ने छात्रों के साथ ही छात्राओं को भी घसीटकर किनारे किया. <a href="https://static.abplive.in/wp-content/uploads/sites/2/2018/07/28141346/allaha2.jpg"><img class="alignnone size-full wp-image-925261" src="https://ift.tt/2NTKBPl" alt="" width="724" height="480" /></a> इस बीच एक पुलिसवाले ने एक छात्रा के बाल पकड़कर उन्हें घसीटते हुए पुलिस वैन में बिठाया, जबकि किसी वीआईपी नेता के सरकारी सुरक्षाकर्मी ने नेहा यादव नाम की रिसर्च स्कॉलर को सरेआम लाठी से मारा. मौके से हिरासत में लिए गए चारों छात्रों को धूमनगंज थाने में रखा गया है. हालांकि अभी कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है.
from uttar-pradesh https://ift.tt/2LFP3n3
from uttar-pradesh https://ift.tt/2LFP3n3
