<p style="text-align: justify;"><strong>गोरखपुर</strong>: विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की नेता साध्वी प्राची ने राहुल गांधी के लिए बाबा गोरखनाथ से दुआ मांगी है. साध्वी प्राची ने बाबा गोरखनाथ के दरबार में मत्था टेका और राहुल गांधी के लिए मुराद मांगी कि 2019 में उन्हें बहुमत तो नहीं मिलने वाला है. लेकिन, बहुमत न सही, बाबा गोरखनाथ उन्हें बहू ही दिलवा दें.</p> <p style="text-align: justify;">साध्वी प्राची सावन मास में गोरखनाथ मंदिर में बाबा गोरखनाथ के दरबार में मत्था टेकने कर आशीर्वाद लेने आईं थी. उन्होंने कहा कि वे अक्सर बाबा गोरखनाथ के दरबार में आती रहती हैं. लेकिन, इस बार सावन के महीने में वे खास मकसद से बाबा के दरबार में आईं हैं. उन्होंने कहा कि इस बार 2019 में एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार बनेगी. कांग्रेस और राहुल गांधी को किसी भी सूरत में बहुमत नहीं मिलने वाला है. इसलिए वे यहां पर मन्नत मांगने आईं थी कि राहुल गांधी को बहुमत न सही, बहू ही दिला दें.</p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://static.abplive.in/wp-content/uploads/sites/2/2018/07/30180053/sadhvi-prachi-2.jpg"><img class="alignnone wp-image-926581 size-full" src="https://ift.tt/2OpiOXQ" alt="" width="754" height="540" /></a></p> <p style="text-align: justify;">ये पहला मौका नहीं है जब साध्वी प्राची ने विवादित बयान दिया है. इसके पहले भी वे कई बार विवादित बयान देकर सुर्खियां में रह चुकी हैं. हाल ही में संसद में अविश्वास प्रस्ताव पेश किए जाने के दौरान राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को गले मिलकर सुर्खियां बिटोरी थीं. हालांकि इस पर सकारात्मक और नकारात्मक दोनों तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आईं थी. उनके आंख मारने के अंदाज पर भी लोगों ने दोनों तरह से रिएक्ट किया था.</p> <p style="text-align: justify;">48 साल के हो चुके राहुल गांधी अभी तक कुंवारे हैं. यही वजह है कि अक्सर उनकी शादी को लेकर लोगों के मन में सवाल उठते हैं. उनके भाई और बीजेपी सांसद वरुण गांधी की भी जब तक शादी नहीं हुई थी, तब तक लोग उनसे भी इसी तरह से के सवाल पूछते रहे हैं कि दोनों भाईयों की शादी कब होगी. वे हंसकर जवाब टाल देते रहे हैं. लेकिन, वरुण गांधी की शादी के बाद उनसे लोगों ने सवाल करने बंद कर दिए.</p> <p style="text-align: justify;">अब राहुल गांधी की शादी को लेकर साध्वी प्राची की चिंता ने एक बार फिर उनकी शादी की अटकलों को हवा दे दी है. देखना ये है कि राहुल गांधी के लिए उनकी गोरखनाथ बाबा से मांगी गई मुराद कब पूरी होती है.</p>
from uttar-pradesh https://ift.tt/2AoGecX
from uttar-pradesh https://ift.tt/2AoGecX