<strong>बरेली:</strong> यूपी के बरेली में मिट्टी की ढांग गिरने से 8 मजदूर दब गए जिसमें से 6 मजदूरों की मौत हो गई. दोनों घायल मजदूरों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी मजदूर मिट्टी की ढांग गिरने से करीब 25 फिट गहरे गड्ढे में दब गए थे. जिसके बाद चले रेस्क्यू ऑपरेशन में दबे मजदूरों को निकाला गया. बारादरी थाना क्षेत्र के पीलीभीत बाईपास के पास हादसे ने 6 मजदूरों की जान ले ली. दरअसल निजी टेलीकॉम कंपनी के वायर डालने के लिए खुदाई का काम चल रहा था. लेकिन खुदाई के दौरान ही मिट्टी की ढांग गिर गई. जिसमें 8 मजदूर दब गए. इस हादसे में 4 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो लोगों की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हुई. मिट्टी के ढांग गिरने की खबर लगते ही रेस्क्यू के लिए टीमें लगा दी गईं. डीएम वीरेंद्र सिंह, एसएसपी मुनिराज और आईजी डीके ठाकुर घटना स्थल का जायजा लेने के बाद जिला अस्पताल पहुंचे. डीएम ने इस मामले में मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं. इस हादसे में जान गंवाने वाले मजदूर नजिमूल, केसर, मेरूल, नाजिम हैं जबकि दो अन्य मजदूरों के नाम पते मालूम किए जा रहे हैं. ये सभी मजदूर थाना रायगंज जिला इतहर दिनाजपुर उत्तरी पश्चिमी बंगाल के रहने वाले हैं. <iframe src="https://www.youtube.com/embed/FopArh720FE" width="854" height="480" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe>
from uttar-pradesh https://ift.tt/2LClraZ
Home/
Latest news Aaj Tak news world news India Express news top 10 news daily news Delhi viral viral newsuttar-pradesh/मिट्टी की ढांग गिरने से 6 मजदूरों की मौत, 25 फिट गहरे गड्ढे में दब गए थे 8 मजदूर