<strong>कानपुर:</strong> उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद में पूर्व विधान परिषद सदस्य के फार्म हाउस में रेप का मामला सामने आया है. आरोप है कि फार्म हाउस के चौकीदार ने तंत्र मंत्र की आड़ में महिला से रेप किया. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार, एक किसान की पत्नी काफी दिनों से बीमार चल रही थी जिसके चलते वह काफी परेशान रहता था. युवक को गांव के लोगों ने बताया कि पूर्व एमएलसी के फार्म हाउस का चौकीदार झाड़ फूंक करके बीमारी सही कर देता है. ऐसे में युवक अपनी पत्नी को लेकर फार्म हाउस पहुंचा, जहां पर तांत्रिक ने तंत्र-मंत्र के बहाने महिला को कमरे में ले जाकर उसके साथ रेप किया. महिला के मुताबिक, उसे दो दिनों से बुखार आ रहा था. ऐसे में उसके पति झाड़ फूंक करवाने के लिए उसे फार्म हाउस पर ले गए. वहां पर चौकीदार ने पहले झाड़ फूंक की उसके बाद कहा कि हाथ पैरों में दर्द होता होगा इसलिए फूल लेकर आओ तो उसका पति फूल लेने चला गया. महिला का आरोप है कि इसी दौरान आरोपी ने उसके साथ रेप किया. इसके बाद महिला ने अपने पति को आप बीती बताई. इस संबंध में एसपी प्रदुम्मन सिंह का कहना है कि महिला के पति की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है और कार्यवाही की जा रही है जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा. <iframe src="https://www.youtube.com/embed/Uti5sAWclOo" width="98%" height="450" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe>
from uttar-pradesh https://ift.tt/2LIH34J
Home/
Latest news Aaj Tak news world news India Express news top 10 news daily news Delhi viral viral newsuttar-pradesh/कानपुर: झाड़-फूंक के नाम पर तांत्रिक ने किया बीमार महिला के साथ रेप