<p style="text-align: justify;"><strong>गाजियाबाद: </strong>जहां पुलिस एक ओर अपराधियों पर सख्त रुख अपना रही है वहीं बदमाशों के हौसले बढ़ते जा रहे हैं. ताजा मामला गाजियाबाद का है जहां तीन मोटरसाइकिल सवारों ने एक जौहरी से 2.1 लाख रुपये नकद, एक सोने की चैन और एक लाइसेंसी रिवॉल्वर लूट ली.</p> <p style="text-align: justify;">यह घटना राष्ट्रीय राजमार्ग-24 पर हुई. जौहरी की पहचान ब्रह्म स्वरूप गुप्ता के रूप में हुई है. पुलिस ने कहा कि गुप्ता डासना कस्बे में गहनों की दुकान चलाते हैं और वह अपनी दुकान की ओर जा रहे थे, जब मोटरसाइकिल पर सवार चोरों ने उनसे लूटपाट की.</p> <p style="text-align: justify;">तीन में से दो चोरों ने उनसे सोने की चेन, पैसों से भरा बैग और उनकी दुकान की चाबियां लूट ली और इसके साथ ही उनकी रिवॉल्वर भी छीन ली. गुप्ता ने पुलिस को बताया कि सोने की चेन का वजन 130 ग्राम था और वह 400,000 रुपये की थी.</p> <p style="text-align: justify;">इसके साथ ही उनसे 2.1 लाख रुपये नकद भी लूट लिए गए. अन्य सामान सात लाख रुपये के थे. पुलिस इंस्पेक्टर उमेश बहादुर सिंह ने कहा, "हमने एक शिकायत दर्ज की है और चोरों को पकड़ने के लिए प्रयास शुरू किए जा चुके हैं."</p> <p style="text-align: justify;">इस वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें अपराधी लूट करने के बाद फरार होते हुए दिखाई दे रहे हैं. पुलिस का कहना है कि लुटेरों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है और जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.</p> <p style="text-align: justify;"><iframe src="https://www.youtube.com/embed/yXp2HtW7XEw" width="98%" height="450" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p>
from uttar-pradesh https://ift.tt/2LFepCr
Home/
Latest news Aaj Tak news world news India Express news top 10 news daily news Delhi viral viral newsuttar-pradesh/बदमाशों ने दिनदहाड़े सुनार से कैश, सोना और रिवॉल्वर लूटा, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात