<p style="text-align: justify;"><strong>लखनऊ</strong>: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कहा कि वर्तमान सरकार ने उत्तर प्रदेश के विकास को लेकर क्षेत्रीय असुंतलन के आरोपों को दूर करते हुए पांच महीने के भीतर ही 60 हजार करोड़ रुपए के निवेश को धरातल पर उतारने में सफलता प्राप्त की है. योगी ने कहा कि पिछली सरकारों ने जितना निवेश पांच वर्षों में किया उतना वर्तमान सरकार ने एक वर्ष में करके दिखा दिया है.</p> <p style="text-align: justify;">इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में उत्तर प्रदेश इन्वेस्टर्स समिट के दूसरे चरण के दौरान उद्योगपतियों को संबोधित करते हुए योगी ने ये बातें कही.</p> <p style="text-align: justify;">योगी ने कहा, "पहले की सरकारों में उत्तर प्रदेश में किसी एक खास क्षेत्र में ही विकास करने की बातें होती रही हैं, लेकिन हमारी सरकार ने ऐसा प्रयास किया है कि उत्तर प्रदेश का कोई कोना विकास से अछूता नहीं रहेगा। हमने विकास के क्षेत्रीय असंतुलन को दूर का प्रयास किया है."</p> <p style="text-align: justify;">मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान में 60 हजार करोड़ रुपये का निवेश धरातल पर उतर रहा है. इसमें से 51 प्रतिशत काम पश्चिमांचल में, 27 प्रतिशत मध्यांचल में और 22 फीसदी काम पूर्वांचल क्षेत्र में होने वाला है.</p> <p style="text-align: justify;">मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली सरकारों के दौरान हुए विकास कार्यो पर नजर डालें तो समाजवादी पार्टी के शासनकाल में पांच वर्षो के दौरान 50 हजार करोड़ का निवेश हुआ. वहीं, उससे पहले बहुजन समाज पार्टी के शासन के दौरान 57 हजार करोड़ रुपये का निवेश पांच वषरें के दौरान हुआ था लेकिन भाजपा की सरकार ने एक वर्ष के भीतर ही 60 हजार करोड़ रुपए के निवेश को धरातल पर उतारने का काम किया है.</p>
from uttar-pradesh https://ift.tt/2mPXBd5
Home/
Latest news Aaj Tak news world news India Express news top 10 news daily news Delhi viral viral newsuttar-pradesh/यूपी का कोई कोना विकास से अछूता नहीं रहेगा: योगी आदित्यनाथ