<p style="text-align: justify;"><strong>लखनऊ</strong>: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बाइक सवार बदमाशों ने गार्ड और ड्राइवर को गोली मारकर ऐक्सिस बैंक की कैश वैन को लूट लिया. ये घटना शहर के बेहद पॉश इलाक़े राजभवन कॉलोनी में हुई. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए अखिलेश यादव ने एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा, ''राजभवन और मुख्यमंत्री की नाक के नीचे कैश वैन की करोड़ों की डकैती-गोलीबारी ने राजधानी व पूरे प्रदेश को दहशत में डाल दिया है. एक दिन पहले जहां ‘विशिष्ट’ लोगों के लिए सर्वोच्च स्तर की सुरक्षा थी, वहां आज कुछ भी सुरक्षित नहीं. देखते हैं ‘एनकाउंटरवाली सरकार’ अब क्या सफ़ाई देती है.''</p> <code></code> <blockquote class="twitter-tweet" data-lang="en"> <p dir="ltr" lang="hi">राजभवन व मुख्यमंत्री की नाक के नीचे कैश वैन की करोड़ों की डकैती व गोलीबारी ने राजधानी व पूरे प्रदेश को दहशत में डाल दिया है. एक दिन पहले जहाँ ‘विशिष्ट’ लोगों के लिए सर्वोच्च स्तर की सुरक्षा थी, वहाँ आज कुछ भी सुरक्षित नहीं. देखते हैं ‘एनकाउंटरवाली सरकार’ अब क्या सफ़ाई देती है.</p> — Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) <a href="https://twitter.com/yadavakhilesh/status/1023912831522168832?ref_src=twsrc%5Etfw">July 30, 2018</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"> बता दें कि जहां ये घटना हुई वहां पर यूपी सरकार के तमाम मंत्री और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी रहते हैं. राज्यपाल का भी आवास है जिस वजह से यहां हाई सिक्योरिटी होती है. पर दिन दहाड़े हुई इस घटना ने सुरक्षा पर सवालिया निशान लगा दिया है.</p> <p style="text-align: justify;">शहर के राजभवन कालोनी में ऐक्सिस बैंक है, शाम चार बजे यहां एक कैश वैन पैसा जमा करने आई जैसे ही गार्ड पैसा लेकर बैंक के अंदर दाख़िल हो रहा था, कि ड्राइवर और गार्ड को दो बदमाशों ने गोली मार दी और गार्ड के हाथ से एक बैग लूटने में कामयाब रहे. जबकि एक बैग स्थानीय बैंक के कर्मचारियों के आ जाने से बच गया.</p> <p style="text-align: justify;">राजभवन के पास कड़ी सुरक्षा के बीच हुई इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई. इलाके में जिस जगह पर बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया उसके ठीक सामने कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक का आवास है.</p> <p style="text-align: justify;">मौक़े पर पहुंचे अधिकारियों ने बताया कि एक ज़ख़्मी गार्ड का अस्पताल में इलाज चल रहा है जबकि एक की मौत हो गई है. बाइक का नम्बर ट्रेस कर लिया गया है, जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.</p>
from uttar-pradesh https://ift.tt/2mQyNlk
Home/
Latest news Aaj Tak news world news India Express news top 10 news daily news Delhi viral viral newsuttar-pradesh/लखनऊ लूट कांड: अखिलेश यादव ने कहा- देखते हैं ‘एनकाउंटरवाली सरकार’अब क्या सफ़ाई देती है?