-->

इमरान की तीसरी पत्नी बुशरा मानेक ने दी मुल्क को जीत की बधाई; जानिए दो पूर्व पत्नियों ने क्या कहा

इमरान का नाम कई महिलाओं से जोड़ा जाता रहा है। 2017 में खबर आई कि इमरान और उनकी आध्यात्मिक गुरू बुशरा मानेक के बीच अफेयर है। पार्टी और इमरान ने इसे कई बार नकारा। लेकिन, सच्चाई को छुपाना जब नामुमकिन हो गया तो इमरान ने 18 फरवरी 2018 को मान लिया कि उन्होंने बुशरा से निकाह कर लिया है। 40 साल की बुशरा इमरान से 25 साल छोटी हैं और पहली शादी से उनके पांच बच्चे भी हैं।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2Aatoig
LihatTutupKomentar