-->

'सैराट' की रूह निकल गई, बच गई 'धड़क', लोग कह रहे-करन जौहर से रीजनल सिनेमा को बचाओ, नए और पुराने 'झिंगाट' गानों को देख फर्क समझ में आ जाएगा

फिल्म 'धड़क' के गाने 'झिंगाट..' को देखकर तो यही लग रहा है कि 'सैराट' के दिल की धड़कन निकालकर 'धड़क' बनाई गई है। ये आप 'झिंगाट..' का ओरिजनल सॉन्ग देखर तय कर सकते हैं। 'धड़क' के 'झिंगाट..' सॉन्ग में जाह्नवी कपूर कमजोर दिख रही है। सोशल मीडिया पर 'धड़क' का मजाक उड़ाया जा रहा है। लोग कह रहे हैं करन जौहर से रीजनल सिनेमा को बचाना पड़ेगा। फिल्म धड़क 20 जुलाई को रिलीज होगी।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2Kvk0di
LihatTutupKomentar