-->

बीएमसी चुनाव: बहुमत में तो कभी नहीं आई शिवसेना, पर आज उद्धव ठाकरे को चुभ रही 'बिग ब्रदर' की हैसियत

बीएमसी चुनाव में आज वोटिंग का दिन है. फैसला 16 जनवरी यानी कल आएगा. उद्धव ठाकरे के लिए पार्टी को बचाने की निर्णायक लड़ाई है. कभी ठाकरे परिवार के दबदबे वाली बीएमसी में पिछले तीस सालों में जो कुछ हुआ, आज उद्धव को सारी बातें याद आ रही होंगी. इसमें 'बिग ब्रदर' की हैसियत उन्हें सबसे ज्यादा चुभ रही होगी जो पहले जूनियर था लेकिन बाद में पार्टी को ही चुनौती दे बैठा.  

from Zee News Hindi: India News https://ift.tt/0G6wcKk
LihatTutupKomentar