-->

ब्रेकअप पर बोली TV के महाराणा प्रताप की गर्लफ्रेंड, एक नंबर का झूठा है शरद

दिव्यंका त्रिपाठी के Ex-ब्वॉयफ्रेंड और टीवी एक्टर शरद मल्होत्रा का ब्रेकअप हो चुका है। शरद पिछले 2 साल से 'स्पिलट्सविला' की एक्स कंटेस्टेंट पूजा बिष्ट को डेट कर रहे थे और दोनों 2019 में शादी करने वाले थे। इससे पहले कि कपल शादी करता, इनके रास्ते जुदा हो गए। हाल ही में पूजा ने एक इंटरव्यू में ब्रेकअप की असल वजह बताई। उनका कहना है कि दोनों के अलगाव की वजह शरद का नया अफेयर है। वे पिछले 2 महीनों से किसी दूसरी लड़की के करीब चले गए हैं।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2Laq8Eb
LihatTutupKomentar