-->

कैराना उपचुनाव नतीजे LIVE: आरएलडी की तबस्सुम हसन 75988 वोटों से आगे

<p style="text-align: justify;"><strong>कैराना उपचुनाव नतीजे:</strong> कैराना लोकसभा सीट पर वोटों की गिनती शुरू हो गई है. कैराना उपचुनाव में बीजेपी का मुकाबला संयुक्त विपक्ष से है और सीएम योगी की साख दांव पर है. कैराना के बीजेपी सांसद हुकुम सिंह के निधन से यह सीट खाली हुई थी. 16.9 लाख मतदाताओं वाली कैराना सीट से 12 प्रत्याशी मैदान में थे. बीजेपी ने कैराना से हुकुम सिंह की बेटी मृगांका सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया था. उनका मुकाबला राष्ट्रीय लोकदल की प्रत्याशी तबस्सुम हसन से हुआ. तबस्सुम को कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, आम आदमी पार्टी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का समर्थन मिला था.</p> <h3 style="text-align: justify;"><strong>कैराना उपचुनाव नतीजे LIVE UPDATES</strong></h3> <strong>11.34 AM: </strong>लोककल की प्रत्याशी तबस्सुम हसन 75988 वोटों से आगे चल रही हैं. <strong>10.59 AM:</strong> आरएलडी उम्मीदवार तबस्सुम हसन 65 हजार वोटों से आगे चल रही हैं. <strong>10.48 AM: </strong>आरएलडी उम्मीदवार तबस्सुम हसन 55221 वोटों से आगे चल रही हैं. <strong>10.47 AM: </strong>कैराना में अभी तक बीजेपी को 152567 वोट मिले हैं जबकि आरएलडी 207788 वोट मिले हैं <strong>10.43 AM:</strong> 55 हजार वोटों से आगे हुई आरएलडी <strong>10.19 AM:</strong> 35 हजार वोटों से आगे हुई आरएलडी <strong>9.58 AM: </strong>32165 वोटों से आगे हुई आरएलडी <strong>9.52 AM:</strong> राष्ट्रीय लोकदल ने बीजेपी को काफी पीछे छोड़ दिया है. आरएलडी 25 हजार वोटों से आगे चल रही है. <strong>9.32 AM:</strong> अजित सिंह और जयंत चौधरी की आरएलडी ने बीजेपी को काफी पीछे छोड़ दिया है. फिलहाल आरएलडी 12000 वोटों से आगे है. <strong>9.30 AM:</strong> राष्ट्रीय लोकदल 4 हजार वोटों से आगे है <strong>9.10 AM:</strong> राष्ट्रीय लोकदल 3000 वोटों से आगे है. बीजेपी उम्मीदवार मृगांका सिंह पीछे चल रही हैं. <strong>9.07 AM:</strong> थाना भवन से 46 वोटों से आगे है बीजेपी. 3746 वोट बीजेपी को मिले जबकि 3700 वोट आरएलडी को मिले. <strong>8.40 AM:</strong> शुरुआती रुझानों में राष्ट्रीय लोकदल आगे चल रही है. जयंत चौधरी ने इस चुनाव के लिए काफी पसीना भी बहाया था.

from uttar-pradesh https://ift.tt/2LMIOLp
LihatTutupKomentar