-->

तंत्र-मंत्र से बीमारी के इलाज का दिया झांसा, चूरन वाले नोटों से बदल दिए असली नोट

<p style="text-align: justify;"><strong>झांसी</strong>: झांसी में तंत्र-मंत्र के जरिए लूट की वारदात को अंजाम देने का अनोखा मामला सामने आया है. कैंसर की बीमारी में जब मरीज को कहीं आराम नहीं मिला तो पीड़ित ने तांत्रिकों की शरण ली. लेकिन यहां उसे दो जालसाजों ने एक लाख रुपये का चूना लगा दिया. पुलिस ने मामले को दर्ज कर ठग बाबा को सलाखों के पीछे भेज दिया है. एक बदमाश अभी फरार है.</p> <p style="text-align: justify;">ये पूरा मामला थाना बड़ागांव क्षेत्र के ग्राम बिरगुवां का है जहां के निवासी इन्द्रजीत सिंह पुत्र राजेन्द्र ने मुकदमा दर्ज कराया कि उनके पिता काफी अर्से से कैंसर से पीड़ित हैं. उनका इलाज मुम्बई के एक अस्पताल में चल रहा है इलाज के दौरान दादी का स्वर्गवास हो जाने के कारण पिताजी घर आए थे और इसी बीच वह ठगी का शिकार हो गये.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ठगों से होटल में हुई थी मुलाकात</strong> पीड़ित ने बताया कि एक होटल में उसके मामा की दो लोगों से मुलाकात हुई, उन्होंने अपना नाम हरीशंकर दांगी ग्राम टेहरका जिला टीकमगढ़ और हरीशंकर यादव ग्राम बड़ोरा जिला टीकमगढ मप्र बताया और अपने आप को प्रसिद्ध तांत्रिक बताया. उन्होंने कहा वह कैंसर को गारंटी के साथ ठीक कर सकते हैं, मामा उनकी बातों में आ गए.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पीड़ितों के चारो तरफ बुन दिया था अंधविश्वास का जाल</strong> तांत्रिक ने पूजा के नाम पर एक ऐसा जाल बुना जिसमें पीड़ित परिवार फंस गया. बाबा पीड़ित मरीज के घर आकर उसके साथ झाड़ फूंक करने लगे. बाबाओं ने उन्हें डराया कि जान बचानी है तो खास पूजा होगी. पूजा के लिए एक लाख एक रुपए का संकल्प लेकर घड़े में डालना होगा. फिर रुपए वापस कर दिये जाएंगे. बीमारी ठीक होने पर इन रुपयों को धार्मिक कार्य में लगाना होगा. इसके बाद दोनो ठग पूजा सामग्री के नाम पर एक हजार रुपए लेकर चले गये.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बाबाओं ने बदल दिए घड़े में रखें रुपए</strong> दोबारा आने पर शातिरों ने पीड़ित से एक लाख रुपए लेकर एक मिट्टी के कलश के अन्दर रखकर उसे कपड़े से बांध दिया. उसके बाद कैंसर पीड़ित मरीज को छोड़कर सभी से बाहर जाने को कहा औरपीड़ित से आंख बंदकर लेटने को कहा. इसी बीच बाबाओं ने घड़े से रुपए निकाल उसमें चूरन के नोट रख दिये. पूजा सोलह दिन चलेगी ये कहकर बदमाश चले गए. आरोपियों के जाने के बाद पीड़ित परिवार ने जब घड़ा खोलकर देखा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई घडे़ में असली रुपयों के जगह पर चाइल्ड बैंक के चूरन वाले नोट भरे थे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पुलिस की सतर्कता के चलते पकड़ा गया एक ठग</strong></p> <p style="text-align: justify;">इस मामले की तहकीकात के लिए पुलिस आरोपियों की खोजबीन में लग गई. इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि एक आरोपी दिगारा हाइवे के पास खड़ा है एवं कहीं भागने की फिराक में है. एएसआई रोहित यादव, सिपाही जयसिंह और बलबीर पाल ने मौके पर पहुंचकर उसे दबोच लिया. तलाशी लेने पर उसके पास से 76 हजार रुपए बरामद हुए. पुलिस ने आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है एक अन्य आरोपी की तलाश में जुट गई है.</p>

from uttar-pradesh https://ift.tt/2IXcpUT
LihatTutupKomentar