<p style="text-align: justify;"><strong>नूरपुर उपचुनाव नतीजे: </strong> नूरपुर विधानसभा सीट पर 28 मई को हुए उपचुनाव के नतीजे आज आएंगे. नूरपूर विधानसभा के बीजेपी विधायक लोकेंद्र सिंह चौहान की सड़क हादसे में मौत हो गई थी. नूरपुर विधानसभा क्षेत्र में 3.06 लाख मतदाता पंजीकृत हैं. यहां से 10 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे. नूरपुर से बीजेपी ने दिवंगत विधायक लोकेन्द्र सिंह की पत्नी अवनी सिंह को पार्टी का अधिकृत उम्मीदवार घोषित किया था. उनका मुकाबला गठबंधन के उम्मीदवार नईमुल हसन से हुआ. पिछले विधानसभा चुनाव में लोकेंद्र सिंह ने लगभग 79 हज़ार वोट हासिल किए थे. तब सपा के नईमुल हसन को 66 हज़ार और बसपा के गौहर इक़बाल को 45 हज़ार वोट मिले थे.</p> <h3 style="text-align: justify;"><strong>नूरपुर उपचुनाव नतीजे LIVE UPDATES</strong></h3> <strong>12.30 PM:</strong> बीजेपी उम्मीदवार अवनी सिंह ने कहा कि हार जीत तो चुनाव में लगी रहती है. पिछली बार के मुकाबले हमारे वोट बढ़े हैं. <strong>12.28 PM:</strong> 24 राउंड के बाद समाजवादी पार्टी 9581 वोटों से आगे <strong>12.10 PM: </strong>22 राउंड के बाद 10,550 वोटों से एसपी आगे <strong>11.55 AM: </strong>20 राउंड के बाद 10,200 वोटों से एसपी आगे <strong>11.45 AM: </strong>19 राउंड के बाद 8316 वोटों से एसपी आगे, जीत लगभग तय <strong>11.36 AM: </strong>नूरपुर में 18वें राउंड के बाद सपा की लीड 6462 हो गई है. <strong>11.30 AM: </strong>17 राउंड के बाद 3450 वोटों से एसपी आगे <strong>11.17 AM:</strong> गठबंधन उम्मीदवार तबस्सुम हसन ने कहा कि वे ईवीएम हटाने की मांग पर कायम हैं. <strong>11.11 AM: </strong>15 राउंड के बाद एसपी उम्मीदवार नईमुल हसन 4541 वोटों से आगे चल रहे हैं. <strong>11.09 AM:</strong> 15 राउंड की मतगणना के बाद बीजेपी की अवनी सिंह को 52350 वोट मिले हैं जबकि एसपी के नईमुल हसन को 56891 वोट मिले हैं. <strong>11.05 AM: </strong>15 राउंड के बाद 4541 वोटों से एसपी आगे <strong>10.41 AM:</strong> 13 राउंड के बाद भी एसपी आगे चल रही है. फिलहाल बढ़त 5308 वोटों की है. <strong>10.37 AM:</strong> नूरपुर में 12 राउंड की गिनती हो चुकी है. बीजेपी की अवनी सिंह को 41360 वोट और एसपी के नईमुल हसन को 45884 वोट मिले हैं, नईमुल 4524 वोटों से आगे चल रहे हैं. <strong>10.17 AM: </strong>BJP उम्मीदवार का दावा- हमारे इलाके की गिनती अभी बाकी है. <strong>10.16 AM: </strong>2017 के चुनाव में भी 10-11 राउंड तक बीजेपी पीछे थी <strong>10.15 AM: </strong>नूरपुर विधानसभा सीट पर नौवें राउंड के बाद एसपी आगे, बीजेपी पीछे <strong>9.48 AM: </strong>सात राउंड के बाद एसपी 8741 वोटों से आगे <strong>9.35 AM:</strong> समाजवादी पार्टी की बढ़त बरकरार है. एसपी 9 हजार वोटों से आगे चल रही है. <strong>9.19 AM:</strong> चौथा राउंड पूरा हो चुका है और समाजवादी पार्टी की बढ़त बरकरार है. <strong>8.57 AM: </strong>दूसरे राउंड के बाद समाजवादी पार्टी 3 हजार वोटों से आगे <strong>8.48 AM:</strong> दो राउंड बाद भी समाजवादी पार्टी आगे चल रही है. <strong>8.41 AM: </strong>नूरपुर में पोस्टल बैलेट की गिनती हो रही है और पहले राउंड में समाजवादी पार्टी आगे है.
from uttar-pradesh https://ift.tt/2xw3CDS
Home/
Latest news Aaj Tak news world news India Express news top 10 news daily news Delhi viral viral newsuttar-pradesh/नूरपुर उपचुनाव नतीजे LIVE: 24 राउंड के बाद समाजवादी पार्टी 9581 वोटों से आगे