<p style="text-align: justify;"><strong>इलाहाबाद</strong>: यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के शहर इलाहाबाद में आपराधिक छवि के छात्र नेता द्वारा जेल से छूटने पर बिना परमीशन के जुलूस निकालने और जुलूस में चलती कार की छत पर चढ़कर सरेआम हवाई फायरिंग किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ़ नजर आ रहा है कि जेल से छूटे छात्र नेता के जुलूस में शामिल कार पर एक समर्थक सरेआम राइफल से हवाई फायरिंग कर रहा है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>छात्र नेता और उसके समर्थकों के खिलाफ मामला दर्ज</strong></p> <p style="text-align: justify;">वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने अब इस मामले में छात्र नेता और उसके अज्ञात समर्थकों के खिलाफ न सिर्फ केस दर्ज कर लिया है, बल्कि जुलूस में शामिल सभी गाड़ियों और उनके मालिकों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने का भी एलान किया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>छात्र नेता अभिषेक सिंह सोनू के खिलाफ पहले से दर्ज हैं कई मामले</strong> इलाहाबाद सेंट्रल युनिवर्सिटी के छात्र नेता अभिषेक सिंह सोनू के खिलाफ कई क्रिमिनल केस दर्ज हैं. युनिवर्सिटी के ही एक छात्र पर फायरिंग कर उसे ज़ख़्मी करने के मामले में अभिषेक सिंह सोनू पिछले काफी दिनों से जेल में था. तीन दिन पहले ही उसे जमानत मिली थी. सोमवार को जौनपुर जेल से छूटने के बाद वह करीब सौ गाड़ियों के काफिले के साथ इलाहाबाद आया और युनिवर्सिटी कैम्पस के आस पास असलहों के साथ जमकर शक्ति प्रदर्शन किया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सामने आया है काफिले का एक वीडियो</strong> काफिले का एक वीडियो सामने आया है जिसमे अभिषेक का एक समर्थक जुलूस में अभिषेक की गाड़ी के ठीक पीछे कार की छत पर लगातार हवाई फायरिंग करता हुआ नजर आ रहा है. इस बारे में इलाहाबाद के एसएसपी नितिन तिवारी का कहना है कि इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है और सख्त कार्रवाई की जाएगी. उनके मुताबिक़ जुलूस बिना परमीशन के निकाला गया था. हालांकि उनके पास इस बात का कोई जवाब नहीं था कि बिना परमीशन निकले जुलूस को रोकने की कोशिश क्यों नहीं की गई.</p> <code><iframe class="vidfyVideo" style="border: 0px;" src="https://ift.tt/2skNHCC" width="631" height="381" scrolling="no"></iframe></code>
from uttar-pradesh https://ift.tt/2IZdlbr
Home/
Latest news Aaj Tak news world news India Express news top 10 news daily news Delhi viral viral newsuttar-pradesh/इलाहाबाद: छात्र नेता के जेल से छूटने पर निकाला जूलूस, सरेआम की फायरिंग