<p style="text-align: justify;"><strong>कानपुर</strong>: कानपुर में एक दिल दहला देने वाले मामला सामने आया. जहां हॉस्टल से 200 मीटर की दूरी पर कालेज परिसर में ही निर्माणाधीन बिल्डिंग में बच्चे का शव मिला है. मासूम की बेरहमी से हत्या कर बिल्डिंग की छत पर बने एक कमरे में फेंक दिया गया. बुधवार को जब कालेज प्रशासन को इसकी जानकारी हुई हड़कंप मच गया. बच्चे की मौत की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने जमकर हंगामा किया. परिजनों का आरोप है कि बच्चे की हत्या की गई है यदि वह छत से गिरता तो उसका शव कमरे में कैसे पहुंच गया. मौके पर पहुंची फारेंसिक टीम ,आईजी ,एसएसपी और एसपी ने घटना स्थल का निरिक्षण किया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>एलवीएम इंटर कालेज का है मामला</strong> नौबस्ता थाना क्षेत्र स्थित मछरिया में एलवीएम इंटर कालेज है ,कालेज परिसर में ही हास्टल बना हुआ है. जिसमें बच्चे रह कर ही पढ़ाई करते हैं मूल रूप से नर्वल थाना क्षेत्र के बुखनाई गांव में रहने वाले विनय सिंह चौहान इन दिनों पत्नी की हत्या के मामले में जेल में है. विनय का बेटा विराट सिंह (07) एलवीएम इंटर कालेज में क्लास सेकेण्ड का स्टूडेंट था और हास्टल में ही रह कर पढ़ाई कर रहा था. कहते हैं जब अपने मां-बाप नहीं होते है बच्चों की क्या स्थिति होती है,यह घटना उस बात को दर्शाती है. दरअसल 5 साल पहले विराट के पिता ने पत्नी की हत्या कर दी थी ,हत्या के मामले में विनय सिंह जेल में है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>दो साल से बोर्डिंग स्कूल में पढ़ाई कर रहा था विराट</strong> विराट के बाबा कृष्णपाल सिंह और चाचा विनय सिंह ने उसका एडमिशन बोर्डिंग स्कूल में करा दिया था. विराट इस स्कूल में दो साल से पढ़ाई कर रहा था ,स्कूल में छुट्टी हो जाने के बाद भी वह घर नहीं गया था. इसके पीछे यह वजह थी कि उसको घर पर प्यार नहीं मिल रहा था. अगर उसे घर पर प्यार मिल रहा होता तो वह घर चला गया होता और उसकी जान बच जाती.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>स्कूल प्रशासन ने कहा छत से गिरा बच्चा, कमरे से बरामद हुआ शव</strong> मृतक के बाबा कृष्णपाल सिंह के मुताबिक बुधवार सुबह स्कूल के प्रबंधक अवधेश सिंह यादव का फोन आया कि आप के बच्चे की तबियत ख़राब है आप लोग जल्दी आ जाएं. जब यहां पर पहुंचा तो स्कूल में पुलिस की गाड़िया देख कर मै समझ गया कि बच्चे के साथ कुछ अनहोनी हुई है. मुझे पता चला कि बच्चे की मौत हो गई है और उसकी बॉडी एक निर्माणाधीन बिल्डिंग में मिली है. मेरे आने से पहले ही उसकी बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>परिवार का आरोप की गई है हत्या</strong></p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने मुझे बताया कि मेरा बच्चा छत से गिर गया है ,लेकिन अगर वह छत से गिरा तो उसके सिर ,या हाथ पैर में चोट आनी चाहिए थी. इसके साथ ही छत पर गिरने के बाद उसकी बॉडी कमरे के अन्दर कैसे चली गई. जिस कमरे में उसकी बॉडी मिली है उससे कुछ दूरी पर छत पर एक दरी बिछी हुई है. यह सभी बाते इस बात को दर्शाती है कि बच्चे के साथ कुछ अनहोनी हुई है इसके बाद उसकी हत्या की गई है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>हॉस्टल में रहने वाले बच्चों ने देखी थी विराट की लाश</strong> हॉस्टल में रहने वाले बच्चे रोहित ,सिद्धांत ,नितेश,रियाजुद्दीन के मुताबिक विराट कल शाम को सात बजे तक देखा गया था ,इसके बाद उसका कुछ पता नही था. बच्चों ने बताया कि जब हम लोग सुबह सो कर उठे तो हमें विराट नहीं दिखा तो हम लोग उसकी तलाश करते हुए उस तरफ चले गए जहा पर नई बिल्डिंग बन रही है. वहा देखा कि विराट कमरे में गन्दी जगह पड़ा हुआ है. इसके बाद इसकी सूचना हमने स्कूल के प्रबंधक सर को दिया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बच्चों ने कहा- घर जाने से डरता था विराट</strong> बच्चों ने बताया कि विराट हम लोगों को बताता था कि उसकी बुआ उसकी जरा-जरा सी बात पर पिटाई करती थी. जिसकी वजह से वह घर नहीं जाता था,वह घर में जाने से डरता था. उसका बहुत ही सरल स्वाभाव का था. वह अक्सर अपने माता-पिता को याद करता था जब उसका एडमिशन हुआ था तब वह छिप-छिप कर रोया करता था.</p> <p style="text-align: justify;">आईजी अलोक सिंह मुताबिक एक बच्चे की बॉडी स्कूल परीसर में निर्माणाधीन बिल्डिंग में मिली है. सभी पहलुओं पर इस घटना की जांच की जा रही है शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह स्पष्ट हो पायेगी.</p>
from uttar-pradesh https://ift.tt/2IZJI5E
Home/
Latest news Aaj Tak news world news India Express news top 10 news daily news Delhi viral viral newsuttar-pradesh/हॉस्टल के पास मिला 7 साल के मासूम का शव, बच्चों ने कहा-घर जाने से डरता था विराट