-->

जेल में उतरवा दिए गए थे संजय दत्त के कपड़े, फिर की थी जान लेने की कोशिश

संजय दत्त की बायोपिक 'संजू' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। 3.4 मिनिट के इस वीडियो में रणबीर कपूर, संजय दत्त की पूरी लाइफ हिस्ट्री बताते नजर आ रहे हैं। ट्रेलर में रणबीर फुली न्यूड भी दिखे हैं। दरअसल जब वे जेल के तो पूछताछ कर रहे अधिकारियों में उनके पूरे कपड़े उतवा लिए थे। यही नहीं जब वे जेल में थे संजय ने सलाखों में सिर मार-मार कर जान लेने की कोशिश भी की थी। ये सभी सीन 'संजू' के ट्रेलर में डाले गए हैं और रणबीर ने इस बखूबी प्ले किया है। आइए एक नजर डालते हैं संजू की जेल जर्नी पर। इस वजह से जेल गए थे संजय दत्त...

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2L6obbV
LihatTutupKomentar