
सलमान खान ने हाल में अपने गेम शो 'दस का दम' का दूसरा सीजन लॉन्च किया। इस दौरान उन्हें उनकी अपकमिंग फिल्म 'रेस 3' के ट्रेलर का फनी वर्जन दिखाया गया, जो कि उनके फैन्स ने बनाया है। खास बात यह है कि सलमान को अपनी फिल्म का मजाक बनाए जाने पर बुरा नहीं लगा। बल्कि उन्होंने इसे मजे से देखा और ठहाके मार-मारकर हंस पड़े। खासकर डेज़ी शाह के स्कर्ट काटने वाले और डायलॉग 'आवर बिजनेस इज आवर बिजनेस, नॉन ऑफ योर बिजनेस' वाले हिस्से को जब एक आर्टिस्ट ने री-क्रिएट किया तो सलमान हंस-हंसकर लोटपोट हो गए।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2IYIewF