
टीवी की 'किन्नर बहू' के नाम से फेमस रुबीना दिलाइक का गुरुवार को मुंबई में वेडिंग रिसेप्शन हुआ। इस मौके पर रुबीना एकदम सिम्पल लुक में नजर आईं। उन्होंने beige कलर का सिमरी गाउन पहना था। न तो उन्होंने माथे पर बिंदी लगाई थी और न ही मांग में सिंदूर भरा था। इतना ही नहीं उनके हाथों में चूड़ा भी नहीं था। वहीं, अभिनव ने व्हाइट सूट पहना था। रिसेप्शन के कुछ वीडियोज भी सामने आए हैं, जिसमें रुबीना, हसबैंड अभिनव शुक्ला को किस करती नजर आ रही हैं। इनके अलावा एक वीडियो में रुबीना-अभिवन एक-दूसरे का साथ निभाने और एक-दूसरे को प्रोटेक्ट करने की कमस खा रहे हैं।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2Iz8WXB