
लखनऊ. मोदी सरकार यूपीएससी के जरिए चुने जाने वाले आईएएस, आईपीएस जैसे अफसरों की नियुक्ति प्रक्रिया में बदलाव करने की तैयारी कर रही है। इसके बाद सिर्फ यूपीएससी में टॉप करना आखिरी नियुक्ति का आधार नहीं रह जाएगा। सरकार के इस सुझाव के खिलाफ विपक्षी दलों ने विरोध शुरू कर दिया है। सपा विधायक और अखिलेश सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे शिवपाल यादव ने एक ट्वीट कर विरोध प्रकट किया है। शिवपाल सिंह यादव ने सरकार के इस कदम को अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़े और अल्पसंख्यक वर्ग के खिलाफ करार दिया और निंदा की। उन्होंने ट्विटर पर एक लेटर भी लिखा है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2IUMex8