-->

भारतीय मूल के अक्षय समेत तीन को मिला ‘गणित का नोबेल’, एक का फील्ड्स मेडल मिलते ही चोरी

भारतीय मूल के ऑस्ट्रेलियाई नागरिक अक्षय वेंकटेश को फील्ड्स मेडल से सम्मानित किया गया। गणित के क्षेत्र में इसे नोबेल पुरस्कार के बराबर माना जाता है। 36 साल के अक्षय को ये मेडल बुधवार को रियो डी जेनेरो में ‘अंतर्राष्ट्रीय कांग्रेस ऑफ मैथमेटिशियन’ के दौरान दिया गया। फील्ड्स मेडल हर चार साल में 40 साल से कम उम्र के गणितज्ञों को दिया जाता है। इस साल अक्षय के अलावा 3 अन्य लोगों को भी इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इनमें कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में इरानी-कुर्द मूल के प्रोफेसर कौशर बिरकर, बॉन यूनिवर्सिटी में पढ़ाने वाले जर्मनी के पीटर शोल्ज और स्विस फेडरल इंस्टीट्यूट के गणितज्ञ एलिसियो फिगाली। हालांकि, समारोह के दौरान ही कौशर का मेडल चोरी हो गया।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2LIULFy
LihatTutupKomentar