-->

DNA: संभल को क्यों भूल जाते हैं सपा सांसद रहमान बर्क? बांग्लादेश के बहाने भारत को कटघरे में खड़ा करने की साजिश!

DNA: बांग्लादेश के कट्टरपंथियों के पाप को वैचारिक संरक्षण देने और बांग्लादेश के बहाने भारत विरोधी प्रोपेगैंडा को विस्तार देने में जिया-उर-रहमान बर्क भी शामिल हैं. बांग्लादेश में कट्टपंथियों के हिंसक तांडव की कथित निंदा के लिए संभल से समाजवादी पार्टी के माननीय सांसद जिया-उर-रहमान बर्क ने एक पोस्ट लिखा. पोस्ट में तमाम बातों के बीच ये भी लिखा कि हमें अपनी गिरेबान में भी झांकना जरूरी है.  

from Zee News Hindi: India News https://ift.tt/4SYNxln
LihatTutupKomentar