-->

प्युअर्टो रिको: तूफान मारिया के बाद सरकार ने मरने वालों की संख्या 64 बताई, दोबारा जांच में आंकड़ा बढ़कर 3 हजार पहुंचा

अमेरिकी द्वीप प्युअर्टो रिको में पिछले साल तूफान ‘मारिया’ ने भारी तबाही मचाई थी। सरकारी जांच के बाद अधिकारियों ने जो आंकड़े जारी किए थे, उसमें मरने वालों की संख्या 64 बताई गई थी। हालांकि, एक नई रिसर्च में सामने आया है कि तूफान मारिया की वजह से देशभर में करीब 2,975 लोगों की मौत हुई। यानी पिछले आंकड़ों से 50 गुना ज्यादा। प्युअर्टो रिको के गवर्नर रिकार्डो रोसेलो ने जॉर्ज वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी के मिल्केन पब्लिक हेल्थ स्कूल की स्वतंत्र रिसर्च को स्वीकार किया। उन्होंने कहा कि तूफान के बाद बिना संचार, ऊर्जा और अधिकारियों को असल हालात जानने में मुश्किल हुई।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2NunGu0
LihatTutupKomentar