<strong>मेरठ:</strong> मेरठ शहर में देर रात दिल्ली की ओर से आ रहे बेकाबू डाक पार्सल कैंटर ने 15 से ज्यादा लोगों को कुचल डाला. हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 5 गंभीर रूप से घायल हैं. कैंटर ने एक मीट से भरे ट्रक को भी टक्कर मारी जिसके बाद भाजपाईयों ने पुलिस के खिलाफ जमकर हंगामा काटा. नशे में धुत्त कैंटर के ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. <strong>केवल एक मिनट में किया कैंटर ने मौत का तांडव</strong> जानकारी के मुताबिक बुधवार रात करीब पौने बारह बजे दिल्ली की ओर से आ रहा एक डाक पार्सल कैंटर बहुत तेज स्पीड में परतापुर फ्लाईओवर से शहर में दाखिल हुआ. चश्मदीदों की मानें तो फ्लाईओवर से उतरते वक्त कैंटर की स्पीड सौ किमी प्रति घंटा के करीब रही होगी. संजय वन के पास बेकाबू हुए कैंटर ने कई लोगों को टक्कर मारी और शाप्रिक्स मॉल के पास सड़क किनारे खड़े कई रिक्शा चालकों को भी रौंद डाला. शाप्रिक्स फ्लाईओवर को पार करते समय कैंटर कई बार डिवाइडर से टकराने से बचा. ईरा मॉल के पास भी कैंटर ने एक स्कूटी सवार को कुचल दिया. टीपीनगर चौराहे से निकल रहे मीट से भरे एक ट्रक को कैंटर ने पीछे से टक्कर मारी तो ट्रक का पीछे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें भरा मीट सड़क पर बिखर गया. <a href="https://static.abplive.in/wp-content/uploads/sites/2/2018/08/30155017/accident2.jpg"><img class="alignnone size-full wp-image-952545" src="https://ift.tt/2MZU4Yo" alt="" width="1073" height="680" /></a> <strong>झूठी सूचना पर भाजपाईयों ने किया मौके पर हंगामा</strong> इलाके के लोगों में सूचना पहुंची कि मीट से भरे ट्रक ने कई लोगो को कुचल दिया है तो टीपीनगर चौराहे पर सैंकड़ो लोग पहुंच गये. इसी गफलत में पहुंचे भाजपाईयों ने मौके पर हंगामा काटना शुरू कर दिया और ट्रक में आग लगाने की कोशिश की. भाजपाईयों का आरोप था कि मीट से भरे ट्रक शहर से गुजर रहे है और पुलिस उन्हें चैक नहीं करती. हंगामे के वक्त मौके पर पहुंचे एसपी सिटी समेत कई अफसरों ने मामला संभाला और हंगामा कर रहे भाजपाइयों को बताया कि हादसा मीट के ट्रक से नहीं, डाक पार्सल के कैंटर से हुआ है. तब जाकर भाजपाइयों का पारा ठंडा हो सका. <strong>दिल्ली में रजिस्टर्ड है मौत बांटने वाला कैंटर</strong> पुलिस की मानें तो 5 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. हादसे में 10 से ज्यादा लोग जख्मी है जिनमें 5 की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है. एसपी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज जारी है. कैंटर के ड्राइवर की गिरफ्तारी की गई है. घटना के वक्त आरोपी ड्राइवर मोहनसिंह नशे में बुरी तरह धुत्त था और उसे खुद का होश नहीं था. मामले की प्रशासनिक जॉच के आदेश दिये गये हैं. कैंटर के कागजात दिल्ली की बुराड़ी निवासी मीरादेवी के नाम है. <a href="https://static.abplive.in/wp-content/uploads/sites/2/2018/08/30155010/accident1.jpg"><img class="alignnone size-full wp-image-952544" src="https://ift.tt/2C2I7wW" alt="" width="1019" height="674" /></a> <strong>हादसे के वक्त पार्टी में थे पुलिस-प्रशासन के अफसर</strong> देर रात मेरठ के गॉडविन होटल में एसएसपी राजेश कुमार पांडेय की विदाई पार्टी चल रही थी और जिले के पुलिस-प्रशासन के अफसर इसी पार्टी में मौजूद थे. घटना की सूचना मिलते ही सभी अफसर मौके पर पहुंच गये. लेकिन पुलिस अफसरों के सादे कपड़ों में होने की वजह से मौके पर मौजूद भाजपाइयों का गुस्सा फूटा. इसी कारण हंगामे के दौरान अफसरों से भीड़ ने धक्का-मुक्की भी की. <strong>शासन ने किया पीड़ितों को मदद का ऐलान</strong> जिला प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल शासन को सूचित किया और पीड़ितों के लिए मदद मांगी. राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रूपये और घायलों को 2-2 लाख रूपये देने की घोषणा की है. एडीएम सिटी मुकेश चंद ने मौके पर जाकर सरकार की मदद के बारे में पीड़ितों के परिजनों को बता दिया जिसके बाद पुलिस पोस्टमार्टम की कार्रवाई आगे बढ़ा सकी. प्रशासनिक अफसरों के मुताबिक घायलों के इलाज में किसी तरह की कोताही नहीं आने दी जायेगी.
from uttar-pradesh https://ift.tt/2N1QRaR
from uttar-pradesh https://ift.tt/2N1QRaR