-->

नीदरलैंड में गाय के गोबर से बन रही फैशनेबल ड्रेस, स्टार्टअप शुरू करने वाली महिला को मिला अवॉर्ड

गाय का गोबर दुनियाभर के लिए बड़ी पर्यावरणीय समस्या है, लेकिन एक डच स्टार्टअप ने इस समस्या का अनूठा समाधान ढूंढ लिया है। यहां की बायोआर्टलैब ने गोबर से सेल्युलोज अलग करके फैब्रिक, बायो-डीग्रेडेबल प्लास्टिक व पेपर बनाने में कामयाबी हासिल की है। जलिला एसाइदी के अगुआई में इस स्टार्टअप ने गोबर से निकाले गए सेल्युलोज से फैब्रिक ‘मेस्टिक’ बनाया है, जिससे शर्ट तैयार किए गए।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2AD108M
LihatTutupKomentar