-->

चीन की दीवार का एक हिस्सा ढहा, 500 साल पुरानी दीवार के इस हिस्से की दो साल पहले हुई थी मरम्मत

यहां की मशहूर दीवार का कुछ हिस्सा कई हफ्तों से हो रही बारिश में ढह गया। पीली नदी के पास हो रहे निर्माण को भी इसकी वजह बताया जा रहा है। यह नुकसान शांक्सी प्रांत के दाई काउंटी स्थित ऐतिहासिक यानमेन प्रवेश द्वार (पास) पर हुआ। इसे मिंग राजवंश (1368-1644) के समय बनाया गया था। यह स्थान 22 जुलाई से पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2vAVM82
LihatTutupKomentar