<strong>बांदा:</strong> उत्तर प्रदेश के बांदा जिले की देहात कोतवाली थाना इलाके के पिपरी गांव में बारिश के दौरान गुरुवार को एक घर की कच्ची दीवार गिर गई. दीवार के मलबे में दबकर एक महिला और उसकी मासूम पोती की मौत हो गई है. उपजिला अधिकारी (एसडीएम) अवधेश कुमार निगम ने शुक्रवार को बताया, "पिपरी गांव में गुरुवार को टिल्लू सिंह के कच्चे घर की दीवार बारिश की वजह से गिर गई. अपनी नौ माह की पोती को साथ लेकर पशुबाड़े जा रही महिला कुसमा साहू (50) मिट्टी के मलबे में दब गई." उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने महिला और बच्ची को गंभीर हालत में मलबे से बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल ले जाते हुए दोनों की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि दोनों मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये सरकारी आर्थिक मदद दी जाएगी. एक अन्य घटना में बिसंड़ा थाने के कोनी गांव में गुरुवार रात कच्ची दीवार गिर जाने से मलबे में दबकर घर के अंदर सो रहा कंधई (50) गंभीर रूप से घायल हो गया है, और उसे इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती में कराया गया है. <iframe src="https://www.youtube.com/embed/d-hQ-581zRE" width="661" height="529" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe>
from uttar-pradesh https://ift.tt/2AHngyy
from uttar-pradesh https://ift.tt/2AHngyy
