-->

अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं से की बाढ़ पीड़ितों की मदद करने की अपील

<p style="text-align: justify;"><strong>लखनऊ</strong>: समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एसपी पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया कि वे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में फंसे लोगों की मदद करने में जुट जाएं.</p> <p style="text-align: justify;">अखिलेश ने कहा कि एसपी हमेशा पीड़ितों की मदद में आगे रही है. विपदा में हर किसी का दर्द बांटने के काम को प्राथमिकता से करना चाहिए।. पीड़ित परिवरों के लिए भोजन, वस्त्र, छत की व्यवस्था करने में कोई कोताही नहीं बरती जानी चाहिए. इसमें सरकारी मदद पहुंचने की उम्मीद में देरी नहीं होनी चाहिए.</p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने बाढ़ पीड़ितों के प्रति सहानुभूति और इससे त्रस्त लोगों के प्रति संवेदना जताते हुए इस बात पर खेद जताया कि बीजेपी सरकार ने पहले से बाढ़ से बचाव की तैयारियां नहीं की जिससे कई जिलों में सैकड़ों गांव बाढ़ में डूब गए है और फसलें बर्बाद हो गई हैं.</p> <p style="text-align: justify;">यादव ने कहा कि यमुना, घाघरा, मंदाकिनी, बेतवा, गंगा और सरयू नदियों का जलस्तर बढ़ता ही जा रहा है. एक सप्ताह में ही सैकड़ों मौतें हो चुकी है और हजारों मकान क्षतिग्रस्त हो चुके हैं. जनजीवन अस्त-व्यस्त है.</p>

from uttar-pradesh https://ift.tt/2O1i5ew
LihatTutupKomentar