<strong>इलाहाबाद:</strong> इलाहाबाद में एक फल कारोबारी को उसके घर के बाहर लाठी-डंडों व धारदार हथियार से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया. इस हमले में कारोबारी की बेटी गंभीर रूप से ज़ख़्मी हो गई है. क़त्ल और हमले का आरोप कारोबारी के भाई पर ही लगा है. आरोप है कि कारोबारी के भाई ने रास्ते के विवाद में अपने बेटों के साथ मिलकर क़त्ल किया था. ये सनसनीखेज वारदात इलाहाबाद के जार्ज टाउन इलाके के अल्लापुर मोहल्ले की है. यहां रहने वाला शिव कुमार नाम का शख्स फल कारोबारी था. <a href="https://abpnews.abplive.in/uttar-pradesh/two-people-jailed-after-social-media-post-on-bjp-mla-sangeet-som-950949"><strong>बीजेपी विधायक संगीत सोम के खिलाफ सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने वाले दो लोगों को जेल</strong></a> शिव कुमार और उसके बड़े भाई विजय दोनों का परिवार एक ही मकान में रहता था. मकान के रास्ते को लेकर दोनों भाइयों के परिवार में काफी दिनों से झगड़ा होता रहता था. आज भोर में शिव कुमार जब मंडी जाने के लिए घर से निकलने लगा तभी भाई और भतीजों से उसकी बहस होने लगी. इस दौरान भाई और दो भतीजों ने उसे पहले लाठी डंडों से पीटा और फिर चापड़ से हमला कर दिया. इस दौरान शिवकुमार की बेटी उसे बचाने आई तो उसे भी चोट आ गई. इलाज के दौरान शिव कुमार की मौत हो गई. पुलिस ने इस मामले में शिव कुमार के भाई व दो भतीजों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. फिलहाल किसी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है.
from uttar-pradesh https://ift.tt/2ME1AZs
from uttar-pradesh https://ift.tt/2ME1AZs
