<p style="text-align: justify;"><strong>बाराबंकी</strong>: यूपी के बाराबंकी जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया दरअसल जिस व्यक्ति को घर वाले पिछले 6 महीने से खोज रहे थे उसकी लाश उसके ही घर में दफन थी. उसका हत्यारा कोई और नहीं बल्कि उसके साथ सात जन्मों का साथ देने का वादा करने वाली उसकी अपनी ही पत्नी थी. पुलिस ने आरोपी पत्नी रीता और उसके प्रेमी अजय गोस्वामी सहित एक अन्य अभियुक्त तेज प्रताप उर्फ तेजा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. एसपी वीपी श्रीवास्तव ने मृतक अनिरुद्ध गोस्वामी की सनसनीखेज हत्या कांड का खुलासा करते हुए हत्या करने का मुख्य वजह अवैध संबंध होना बताया.</p> <p style="text-align: justify;">मामला बाराबंकी जिले के थाना रामनगर अंतर्गत अमोली कीरतपुर गांव का है, जहां 6 महीने पहले मृतक अनिरुद्ध की पत्नी रीता ने अपने प्रेमी अजय गोस्वामी को फोन करके अपने घर बुलाया. दरअसल आरोपी रीता अपने पति को रास्ते से हटाना चाहती थी, क्योंकि उसका पति उसे मारता पीटता था. पत्नी के चरित्र को देख वो घर की जमीन भी बेच रहा था, जिसका रीता विरोध करती थी. कई बार मृतक अनिरुद्ध ने आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी अजय गोस्वामी को अवैध संबंध के दौरान पकड़ लिया था. उसके बाद से अनिरुद्ध रीता को मारता पीटता था.</p> <p style="text-align: justify;">एसपी के अनुसार इसी जनवरी में गांव में रामलीला चल रही थी. गांव के ज्यादातर लोग रामलीला देखने गए थे, उसी दौरान उसने घटना को अंजाम दे दिया. आरोपी पत्नी ने जुर्म कबूल करते हुए बताया की उसके प्रेमी और चाचा ने मिलकर घर के अंदर ही गला घोंट दिया और घर मे ही 5 फिट की अनिरुद्ध की कब्र खोद कर गड़वा दिया. सुबह गांव वालों के सामने दिखावा करने लगी की उसके पति अनिरुद्ध उसे मारपीट कर चंडीगढ़ चले गए. तभी से लगातार अनिरुद्ध के घर वाले उसे खोज रहे थे लेकिन कहीं भी उनका पता नहीं चल पा रहा था.</p> <p style="text-align: justify;">तभी अनिरुद्ध के बेटे सोनू गोस्वामी ने सारे राज खोल दिए. दो दिन पहले जब घर में आया था तो उसे उसके पिता की सर्ट उसे मिट्टी में दबी दिखाई दी थी. उसने ये बाद सबको बताई और मामला सबके सामने आ गया. मृतक अनिरुद्ध की बहन संगीता ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था, लेकिन पुलिस की जांच में जो खुलासा हुआ था उसे सुनकर हर कोई हैरान है.</p>
from uttar-pradesh https://ift.tt/2n78nfe
from uttar-pradesh https://ift.tt/2n78nfe