<strong>वाराणसी:</strong> प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी में बीजेपी के मंडल कार्यकर्ताओं से ‘नरेंद्र मोदी एप’ के जरिये वीडियो कॉन्फ़्रेसिंग से संवाद किया और काशी को सजाने संवारने के तरीके बताये. इस दौरान प्रधानमंत्री ने क्षेत्रीय कार्यालय गुलाब बाग, जिला कार्यालय कंचनपुर और महानगर कार्यालय नीचीबाग के कार्यकर्ताओं से वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिये सीधा संवाद किया. प्रधानमंत्री ने मंडल कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से कहा कि 21 से 23 जनवरी तक बनारस में होने वाला प्रवासी भारतीय सम्मेलन बीजेपी का नहीं, काशीवासियों का होना चाहिए. साथ ही उन्होंने शहर को सजाने संवारने के टिप्स दिये. <a href="https://abpnews.abplive.in/uttar-pradesh/last-days-of-shivpal-singh-yadav-in-samajwadi-party-951583"><strong>शिवपाल सिंह आर-पार के मूड में, समाजवादी सेक्युलर मोर्चा को मजबूत करने में जुटे</strong></a> <a href="https://abpnews.abplive.in/uttar-pradesh/shivpal-singh-yadav-creats-samajwadi-secular-morcha-951643"><strong>समाजवादी पार्टी में जो उपेक्षित हैं उन्हें जिम्मेदारी देगा समाजवादी सेक्युलर मोर्चा: शिवपाल</strong></a> मोदी से संवाद करने वाले रविदास मंडल अध्यक्ष दीपक राय के अनुसार उन्होंने इस दौरान कहा कि मुद्रा बैंकिंग से बहुत सारे लोगों को लाभ तो हुआ है लेकिन अब भी गरीब व्यवसायी सूदखोरों के चंगुल में फंसे हैं. इस पर प्रधानमंत्री ने कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ता ऐसे लोगों से संपर्क करें और उन्हें मुद्रा बैंक से जोड़ने का काम करें. प्रवासी भारतीय दिवस के आयोजन की तैयारी पर प्रधानमंत्री ने कहा कि शहर को साफ सुथरा करने का अभियान चलाया जाये. कैंट मंडल के महामंत्री मधुप सिंह ने प्रधानमंत्री से जानना चाहा कि बीजेपी कार्यकर्ता किस तरह सरकार की उपलब्धियां जनता को बताएं. इस पर मोदी ने कहा कि जनता तक सरकार की उपलब्धियां पहुंचाने के लिए कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जाये. कार्यकर्ता सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने में कारगर कड़ी हैं. सरकार के कार्यक्रम तभी सफल होंगे जब कार्यकर्ता जनता के बीच रहकर अपने दायित्वों को सही ढंग से निभाएंगे. <a href="https://abpnews.abplive.in/uttar-pradesh/pm-modi-video-conference-with-bjp-workers-951620"><strong>जरूरतमंदों को मुद्रा बैंक से जोड़ने का काम करें बीजेपी कार्यकर्ता: पीएम नरेंद्र मोदी</strong></a> <a href="https://abpnews.abplive.in/uttar-pradesh/swati-singh-statement-on-opposition-allegation-of-flood-in-uttar-pradesh-951679"><strong>बाढ़ को लेकर विपक्ष के आरोपों से स्वाति सिंह का इंकार, कहा- सरकार ने की भरपूर मदद</strong></a>
from uttar-pradesh https://ift.tt/2MWegKM
from uttar-pradesh https://ift.tt/2MWegKM