<strong>लखनऊ:</strong> उत्तर प्रदेश विधानसभा से विपक्ष के वॉकआऊट के बीच सरकार ने दावा किया कि वर्तमान समय में पूर्व की सपा सरकार के मुकाबले कानून व्यवस्था की स्थिति में एक हजार गुना सुधार हुआ है. विधानसभा में संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा,"विपक्ष के नेता कानून व्यवस्था को लेकर आरोप लगाते हैं लेकिन वे यह नहीं बताते कि यह सरकार अपराधियों के साथ खडी है या सताये गये लोगों के साथ. किसके साथ खडी़ है सरकार. विपक्षी नेताओं ने ये तो बताया कि घटनाएं हुईं लेकिन ये नहीं बताया कि उस अपराधी का हश्र क्या हुआ." <a href="https://abpnews.abplive.in/uttar-pradesh/two-people-jailed-after-social-media-post-on-bjp-mla-sangeet-som-950949"><strong>बीजेपी विधायक संगीत सोम के खिलाफ सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने वाले दो लोगों को जेल</strong></a> उन्होंने कहा कि हमने कभी नहीं कहा कि अपराध शून्य हो जाएंगे लेकिन ये सच्चाई है कि सपा शासन के मुकाबले बीजेपी सरकार के समय कानून व्यवस्था में हजार गुना सुधार हुआ है. हमने हर कदम पर कोशिश की और अपराधियों पर कार्रवाई की. खन्ना ने स्पष्ट किया कि 'एनकाउंटर' करने की कोई नीति नहीं है लेकिन अगर पुलिस पर अपराधी गोली चलाएगा तो पुलिस आत्मरक्षा में गोली चलाएगी. <a href="https://abpnews.abplive.in/uttar-pradesh/sp-and-bsp-walkout-from-uttar-pradesh-assembly-950907"><strong>अलग-अलग मुद्दों को लेकर सपा, कांग्रेस और बसपा सदस्यों ने किया यूपी विधान परिषद से वॉकआऊट</strong></a> देवरिया प्रकरण पर मंत्री ने कहा कि शेल्टर होम ने 2009 में पंजीकरण के लिए आवेदन किया था. उसे 2012 में मान्यता मिली. उसे एडाप्शन की मान्यता 2014 में मिली. हमारी सरकार के संज्ञान में जैसे ही ये बात आयी वैसे ही उसकी मान्यता को निरस्त किया गया और उसके खिलाफ मुकदमा भी कायम किया गया. <a href="https://abpnews.abplive.in/uttar-pradesh/samajwadi-party-chief-akhilesh-yadav-statement-on-bjp-govt-950853"><strong>मुद्दों से ध्यान भटका रही है बीजेपी, देश को नया प्रधानमंत्री देने की लड़ाई लड़ेंगे युवा: अखिलेश यादव</strong></a> विपक्ष चाहता था कि नेता प्रतिपक्ष राम गोविन्द चौधरी के कार्य स्थगन प्रस्ताव को स्वीकार कर कानून व्यवस्था पर अलग से चर्चा करायी जाए, जिसे अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने नामंजूर कर दिया. इस पर सपा, बसपा और कांग्रेस के सदस्य यह कहते हुए सदन से वॉकआऊट कर गये कि वे सरकार के जवाब से संतुष्ट नहीं हैं. इससे पहले नेता प्रतिपक्ष चौधरी ने कहा कि मौजूदा समय में गुंडई, बलात्कार, राहजनी, हत्या और महिला उत्पीड़न चरम सीमा पर है. कानून व्यवस्था की स्थिति बहुत खराब है. जंगलराज कायम है. <a href="https://abpnews.abplive.in/uttar-pradesh/amar-singh-statement-on-azam-khan-950820"><strong>दाऊद के पैसे से मुलायम का जन्मदिन मनाने वाले आजम मेरी कुर्बानी ले लें लेकिन मेरी बेटियों को छोड़ दें: अमर सिंह</strong></a> बसपा के लालजी वर्मा ने कहा कि बीजेपी सरकार ने चुनाव से पहले बहुत अच्छा नारा दिया था 'ना गुंडाराज ना भ्रष्टाचार, अबकी बार बीजेपी सरकार' और जब बीजेपी की सरकार बन गयी तो गुंडाराज में दोगुना से ज्यादा बढोतरी हुई. भ्रष्टाचार में भी बडे पैमाने पर विशेषकर कानून व्यवस्था की हिफाजत करने वाली संस्थाओं में भ्रष्टाचार कई गुना बढा है. उन्होंने कहा कि अपराध को नियंत्रित करने वाली पुलिस और थानों में चाहे कोई भी जिला हो, पुलिस का भ्रष्टाचार कई गुना बढा है. कानून व्यवस्था इसी वजह से ध्वस्त होती जा रही है.
from uttar-pradesh https://ift.tt/2wvlkDN
from uttar-pradesh https://ift.tt/2wvlkDN
