<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्लीः</strong> उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अयोध्या ने राम मंदिर के मुद्दे पर बड़ा बयान दिया है. केशव प्रसाद मौर्य का कहना है कि अगर सुप्रीम कोर्ट से बात नहीं बनी तो संसद से कानून बनाकर राम मंदिर बनेगा. एबीपी न्यूज़ से एक्सक्लूसिव बात करते हुए उन्होंने कहा कि अगर कोर्ट से इस बारे में फैसला नहीं आ पाता है तो केंद्र सरकार संसद में बिल लाकर राम मंदिर के निर्माण का रास्ता साफ करने के लिए कोशिश कर सकती है.</p> <p style="text-align: justify;">केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि जब जरूरत होगी और हमारे पास संसद में बिल लाने के अलावा और कोई विकल्प नहीं बचेगा तब हम राम मंदिर पर बिल लाने के बारे में सोचेंगे और इसके साथ संसद के दोनों सदनों (लोकसभा और राज्यसभा) में इस बिल को पास कराने के लिए बहुमत होना चाहिए. हालांकि इसके लिए संसद के दोनों सदनों में केंद्र सरकार के पास पर्याप्त बहुमत होना जरुरी है. अभी सब जानते हैं कि राज्यसभा में केंद्र सरकार के पास बहुमत की पर्याप्त संख्या नहीं है.</p> <p style="text-align: justify;">कल भी केशव प्रसाद मौर्य ने राम मंदिर के मुद्दे पर अपना रुख साफ करते हुए कहा था कि अगर कोई रास्ता नहीं बचता है तो विधायी रास्ता अपनाकर संसद में कानून बनाकर अयोध्या में राम मंदिर बनाने की कोशिश कर सकती है. मौर्य ने कहा कि अगर भव्य राम मंदिर का निर्माण किया जाता है तो ये वीएचपी के दिवंगत नेता अशोक सिंघल, महंत श्री रामचंद्र दास परमहंस और कारसेवकों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी जिन्होंने अपने जीवन को कुर्बान किया है.</p> <p style="text-align: justify;">आपको बता दें कि राम मंदिर का मुद्दा चुनाव के करीब आते ही गरमा जाता है. 7 दशक से राम मंदिर का मामला अदालत में विचाराधीन है.</p> <code><iframe class="vidfyVideo" style="border: 0px;" src="https://ift.tt/2MZg4zu" width="631" height="381" scrolling="no"></iframe></code> <a href="https://ift.tt/2vztlIj" target="_blank" rel="noopener noreferrer"><strong>राम मंदिर बीजेपी के एजेंडे से कभी भी बाहर नहीं था: विनय कटियार</strong></a> <a href="https://ift.tt/2KIqeCF" target="_blank" rel="noopener noreferrer"><strong>यूपी बीजेपी अध्यक्ष महेन्द्र नाथ पांडेय बोले- राम मंदिर कभी बीजेपी का चुनावी मुद्दा नहीं रहा</strong></a> <a href="https://ift.tt/2M84dlt" target="_blank" rel="noopener noreferrer"><strong>सरकार राम मंदिर का निर्माण करवाती है तो हम झंडा लेकर सरकार बनवाएंगे : तोगड़िया</strong></a>
from uttar-pradesh https://ift.tt/2BnxAfa
Home/
Latest news Aaj Tak news world news India Express news top 10 news daily news Delhi viral viral newsuttar-pradesh/ABP एक्सक्लूसिवः सुप्रीम कोर्ट से बात नहीं बनी तो संसद से कानून बनाकर बनेगा राम मंदिरः केशव प्रसाद मौर्य