<p style="text-align: justify;"><strong>आगरा:</strong> लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड धंसने से एक एसयूवी कार 50 फुट गहरी खाई में गिर गई. इस कार में चार लोग सवार थे जो मुंबई से कार खरीद कर कन्नौज ले जा रहे थे. जैसे ही ये खबर पुलिस को मिली तो सभी कार सवार लोगों को सुरक्षित निकाला गया</p> <p style="text-align: justify;">जानकारी के मुताबिक कार अभी भी खाई में फंसी हुई है और उसे निकालने का प्रयास किया जा रहा है. कई दिनों से लगातार बारिश हो रही थी जिसके कारण यहां पानी भर गया था. यहां सुबह जब कार पहुंची तो मिट्टी में धंसती चली गई.</p> <p style="text-align: justify;">आस पास के लोगों की मदद से लोगों को तो खाई से बाहर निकाल लिया गया लेकिन कार अभी भी वहीं पर फंसी हुई है. अखिलेश यादव सरकार के दौरान इस एक्सप्रेसवे को बनाया गया था और इस पर विमान आदि भी उतारे गए थे.</p> <iframe class="vidfyVideo" style="border: 0px;" src="https://ift.tt/2v6rL0p" width="631" height="381" scrolling="no"></iframe>
from uttar-pradesh https://ift.tt/2vosc5u
from uttar-pradesh https://ift.tt/2vosc5u