-->

चीन ने 2014 में व्यापार के लिए खोला था यूरोप तक रेल मार्ग, हर हफ्ते जर्मनी के डूइसबर्ग जाती हैं 30 ट्रेन

चीन ने व्यापार के लिए यूरोप का रास्ता भी खोल लिया है। इसके तहत चीन से डूइसबर्ग (जर्मनी) के बीच करीब 30 ट्रेनें हर सप्ताह सफर करती हैं। ये ट्रेनें चॉन्गकिंग, वुहान और यीवू शहरों से कपड़े, खिलौने और इलेक्ट्रॉनिक्स सामान लेकर जाती हैं। वहां से जर्मन कारें, स्कॉच, फ्रेंच वाइन आदि लेकर लौटती हैं। डूइसबर्ग में रेलवे ट्रैक राइन नदी के किनारे बिछाया है। ट्रेनों से लाया गया सामान जहाजों के माध्यम से ग्रीस, स्पेन और ब्रिटेन भेज दिया जाता है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2LTZjsc
LihatTutupKomentar