<p style="text-align: justify;"><strong>बरेली</strong>: सूबे की सरकार बदली तो कई जगहों पर सरकारी इमारतों को भगवा रंग में रंग दिया गया और अब स्कूली बैग का रंग भी बदल कर भगवा कर दिया गया है. बरेली कॉलेज में इस बार भगवा रंग के बैग सेल्फ फाइनेंस कोर्स के छात्रों को बांटने के लिए आए हैं. भगवा बैग कालेज में आते ही उसका विरोध भी शुरू हो गया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>भगवा बैग का समाजवादी छात्र सभा ने किया विरोध तो abvp ने किया समर्थन</strong></p> <p style="text-align: justify;">बरेली कॉलेज में छात्रों के दो गुटों ने जमकर हंगामा किया. दोनों गुटों ने प्रचार्य का घेराव कर दिया. समाजवादी छात्र सभा ने भगवा रंग के बैग बाटे जाने का विरोध किया तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने भगवा बैग बाटे जाने का समर्थन किया. हंगामा बढ़ता देख कालेज में पुलिस को बुलाना पड़ गया. लेकिन पुलिस के पहुंचते ही छात्रों का आक्रोश ज्यादा बढ़ गया. समाजवादी छात्र सभा की मांग है की बैग का रंग बदला जाए और अगर ऐसा नहीं हुआ तो वो बैग में आग लगा देंगे. छात्र सभा का कहना है कि हर बार नीले रंग का बैग छात्रों को दिया जाता था, लेकिन इस बार भगवा रंग का बैग दिया जा रहा है.</p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://abpnews.abplive.in/uttar-pradesh/meteorological-department-issued-heavy-rain-warning-in-18-districts-of-up-901759">यूपी : मौसम विभाग ने जारी की 18 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी</a></p> <p style="text-align: justify;"><strong>सेल्फ फाइनेंस कोर्स के छात्रों को हर साल बटते हैं बैग</strong></p> <p style="text-align: justify;">बरेली कॉलेज के बीबीए, बीसीए, एमलिब, बीलिब और डिप्लोमा कोर्स समेत सभी सेल्फ फाइनेंस कोर्स के छात्रों को हर साल कॉलेज की तरफ बैग दिया जाता है. अब तक नीले रंग का बैग छात्रों को दिया जाता था, लेकिन इस सत्र में बैग का रंग भगवा कर दिया गया है. जब इसकी भनक समाजवादी छात्र सभा को लगी तो छात्र सभा ने इसका विरोध शुरू कर दिया है. वहीं कॉलेज के प्राचार्य अजय शर्मा का कहना है कि एजेंसी ने दूसरे रंग के बैग भेज दिए हैं और यही बैग छात्रों को दिया जाएगा. वही चीफ प्रॉक्टर वंदना शर्मा का कहना है कि बैग भगवा नहीं है बैग जैसे आये है वैसे ही बांटे जाएंगे.</p> <p style="text-align: justify;"> <a href="https://abpnews.abplive.in/uttar-pradesh/another-case-has-been-registered-against-gayatri-prajapati-in-varansi-901746">वाराणसी: गैंगरेप के आरोपी पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज</a></p> <p style="text-align: justify;">उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद लोकभवन समेत तमाम सरकारी इमारतों का रंग भगवा कर दिया गया है जिसका विरोधी दल विरोध करते रहे हैं. बरेली कॉलेज के सेल्फ फाइनेंस कोर्स के छात्रों को इस बार भगवा रंग का बैग दिया गया है. वही abvp ने भगवा बैग जाने का समर्थन किया है. फिलहाल भगवा बैग को लेकर बरेली कालेज में बखेड़ा बढ़ता ही जा रहा है. इस विवाद में दोनों संगठन समाजवादी छात्र सभा और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आमने सामने आ गए है.</p>
from uttar-pradesh https://ift.tt/2KB5WLZ
from uttar-pradesh https://ift.tt/2KB5WLZ
