-->

यूपी : इस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे सह न सका पहली बारिश, बढ़ सकती हैं मुश्किलें

<p style="text-align: justify;"><strong>बागपत</strong>: इस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे का निर्माण करने वाली कंपनी एनएचएआई के सारे दावे खोखले नजर आ रहे हैं. यह पहली ही बारिश बर्दाश्त नहीं कर सका. क्षति को रोकने के लिए तुरंत कदम नहीं उठाए गए तो यह एक्सप्रेसवे बैठ सकता है. हाल ही में इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था.</p> <a href="https://abpnews.abplive.in/uttar-pradesh/saffron-bags-for-students-in-bareilly-college-901818">बरेली कॉलेज में छात्रों को बांटने के लिए आए भगवा रंग के बैग, हुआ बवाल</a> <p style="text-align: justify;">बारिश से मिट्टी कटान होने के कारण एक्सप्रेसवे के किनारे बानी बाउंड्री वाल गिर गई है. दर्जनों जगह से बारिश के कारण मिट्टी कटकर बह गई है. एक्सप्रेसवे के अंदर तक जबरदस्त कटान हुआ है. एक्सप्रेसवे के नीचे से कई फीट अंदर मिट्टी कटकर बह गई है. इससे एक्सप्रेसवे की धसने जैसी गंभीर समस्या खड़ी हो गई है. मिट्टी कटान का ये पूरा मामला हरियाणा के राई गांव में हुआ है.</p> <p style="text-align: justify;">मामूली बारिश शुरू होते ही एक्सप्रेसवे पर कई जगह मिट्टी कटान से लोग हैरान हैं, क्योंकि आने वाले समय में भारी बारिश होने की चेतावनी दी गई है. ऐसे में यदि भारी बारिश हुई तो एक्सप्रेसवे के बैठ जाने का अंदेशा बढ़ गया है. कैराना में लोकसभा चुनाव होने से एक दिन पहले इस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे का प्रधानमंत्री ने उद्घाटन था.</p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://abpnews.abplive.in/uttar-pradesh/meteorological-department-issued-heavy-rain-warning-in-18-districts-of-up-901759">यूपी : मौसम विभाग ने जारी की 18 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी</a></p> <p style="text-align: justify;">विरोधी पार्टियों ने तो यहां तक कह दिया था कि कैराना के मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए जल्दबाजी में इस एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया गया और चुनाव से ठीक एक दिन पहले वह तारीख रखी गई. प्रधानमंत्री ने इसी के साथ मेरठ में रोड शो भी किया था. यह ताम-झाम हालांकि कैराना में बीजेपी के काम न आया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बता दें कि</strong> <strong>दिल्ली के ट्रैफिक जाम और प्रदूषण से राहत दिलाने के लिए तैयार किया गया 6 लेन वाला 135 किलोमीटर लंबा ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे हरियाणा के कुंडली से शुरू होकर गाजियाबाद और नोएडा होते हुए पलवल से मिलता है.</strong></p>

from uttar-pradesh https://ift.tt/2lNzmvM
LihatTutupKomentar