-->

Movie review: संजू में रणबीर ने दिखाई गजब की एक्टिंग, लेकिन फिल्म देख लगा संजय दत्त के प्रति सॉफ्ट हो गए राजू हिरानी

राजकुमार हिरानी की फिल्म 'संजू' रिलीज हो गई है। फिल्म में दो अहम बातें हैं एक तो रणबीर कपूर की दमदार एक्टिंग और दूसरे संजय दत्त की कॉन्ट्रोवर्शियल लाइफ। फिल्म की शुरुआत में ही ये बात साफ कर दी गई है कि ये फिल्म संजय की लाइफ की आधी हकीकत और आधा फसाना है। यानि फिल्म में जरूरत के अनुसार किरदार और उनके नाम बदल दिए गए हैं। फिल्म में हिरानी ने संजय दत्त की (टाडा केस को छोड़कर) रियल लाइफ स्टोरी को पर्दे पर उतारने की पूरी कोशिश की है। स्क्रीन पर हिरानी ने कई जगह इमोशन्स को बेहतरीन तरीके से दिखाया है तो कुछ एक जगह वे निराश भी कर रहे हैं, जैसे मुंबई बम ब्लास्ट की घटना को वे पूरी सफाई से पर्दे पर नहीं उतार पाए। रणबीर कपूर ने फिल्म में संजू का किरदार बेहतरीन तरीके से निभाया है। फिल्म देखकर ऐसा लगता है कि रणबीर-संजय एक ही पर्सन है। फिल्म में जितनी भी एक्ट्रेसेस है, वो सिर्फ शोपिस हैं। परेश रावल और मनीषा कोइराला ने अपने-अपने किरदार के साथ इंसाफ किया है। फिल्म में एक किरदार है जिसकी परफॉर्मेंस रणबीर कपूर के बराबर ही आंकी जा सकती है, वो है विक्की कौशल।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2Mzns3Y
LihatTutupKomentar