-->

गाड़ी चलाते हुए सो गया ड्राइवर, हादसे में हुई 6 लोगों की मौत, 4 गंभीर घायल

<strong>हापुड़</strong>: कोतवाली गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 9 पर स्याना चौराहे के पास एक ईको वैन सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी. इस हादसे में कार सवार छह लोगों की मौत हो गई, जबकि चार युवक गंभीर घायल हो गए हैं. पुलिस ने सभी मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अपर पुलिस अधीक्षक राममोहन सिंह ने बताया कि मृतक संभल के रहने वाले हैं. एक मृतक की शिनाख्त शाहआलम निवासी संभल के रूप में हुई है. जबकि घायलों में आरिफ, नफीस, रिफाकत अता व शान मोहम्मद हैं. इनमें आरिफ व नफीस दोस्त हैं ये लोग अजमेर के रहने वाले हैं. बाकी मृतकों की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं. संभल पुलिस के साथ घायलों व मृतकों के परिजनों को सूचना भेजी गई है. <strong><a href="http://abpnews.abplive.in/uttar-pradesh/rajnath-singh-statement-on-kashmir-in-lucknow-892913">लखनऊ में बोले राजनाथ सिंह- जम्मू-कश्मीर से आतंकी संगठनों को मार भगाएंगे</a></strong> सिंह ने बताया कि ईको वैन दिल्ली से संभल जा रही थी. इसमें 11 युवक सवार थे. गढ़ में स्याना चौराहे के निकट तड़के करीब चार बजे यह कार सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी. माना जा रहा है कि कार चालक को झपकी लगने की वजह से ऐसा हुआ. हादसे में पांच युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों व मृतकों को अस्पताल पहुंचाया. वहां से मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए. मृतकों व घायलों को पुलिस ने लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद कार से बाहर निकाला. चश्मदीदों ने बताया कि हादसे के दौरान काफी तेज आवाज हुई थी. <iframe src="https://www.youtube.com/embed/N-LvcIT0m7Q" width="98%" height="450" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe>

from uttar-pradesh https://ift.tt/2K2hAPJ
LihatTutupKomentar