<p style="text-align: justify;"><strong>लखनऊ</strong>: उत्तर प्रदेश के राज्य संपत्ति विभाग के पास वर्तमान में कुल 272 गाड़ियां हैं. इनमें 245 उनकी खुद की हैं जबकि 27 गाड़ियां हायर की गई हैं. इन 272 गाड़ियों में से एक मुख्यमंत्री को सुरक्षा शाखा द्वारा दिया गया है, जिसका व्यय भार राज्य संपत्ति विभाग करता है. यह आकड़े आरटीआई के तहत विभाग की ओर से दी गई जानकारी में सामने आए हैं.</p> <p style="text-align: justify;">राज्य संपत्ति विभाग के जनसूचना अधिकारी जीपी तिवारी की ओर से दी गई सूचना के अनुसार विभाग के पास इस समय कुल 272 गाड़ियां हैं. इनमें 245 उनकी खुद की हैं. जिनमें से 24 होंडा सिटी-होंडा इमेज, 11 इसुजू, 27 इनोवा, 27 इनोवा क्रिस्टा, 16 फोर्च्यूनर, 1 टाटा सफारी, 4 एस एक्स-4, 1 जिप्सी, 1 हौंडा एकॉर्ड बी-6, 12 स्कोडा सुपर्ब, 01 टाटा बस तथा 12 स्कार्पियो हैं. इसके अलावा 108 अम्बेसेडर कार भी हैं. उन्होंने बताया कि विभाग ने 27 गाड़ियां हायर की हैं. हायर की गई गाड़ियों में 26 इनोवा और 1 होंडा सिटी है.</p> <p style="text-align: justify;">आरटीआई एक्टिविस्ट डा. नूतन ठाकुर को दी गई सूचना के अनुसार प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सुरक्षा शाखा द्वारा दी गई एक गाड़ी राज्य संपत्ति विभाग के व्यय भार पर सम्बद्ध है. जनसूचना अधिकारी ने बताया कि नियमानुसार एक अधिकारी को एक समय में 1 ही गाड़ी उपयोग के लिए दी जाती है और मात्र प्रतिस्थापन के लिए ही दूसरी गाड़ी सम्बद्ध की जाती है. हालांकि आरटीआई के जवाब में उन्होंने प्रत्येक वाहन के आवंटन की जानकारी देने से इंकार कर दिया.</p>
from uttar-pradesh https://ift.tt/2MFDs8d
from uttar-pradesh https://ift.tt/2MFDs8d