<p style="text-align: justify;"><strong>गोरखपुर.</strong> मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की चेतावनी बेअसर साबित हो रही है. यही वजह है कि कुछ ही घंटे की बारिश में सीएम सिटी एक बार फिर डूब गई. सुबह 6 बजे से दोपहर दो बजे तक हुई बारिश ने रविवार के दिन लोगों को घरों में कैद कर दिया. इस दौरान, सड़कें, दुकान और घरों में भी पानी घुस गया. मानसून की दूसरी बारिश ने भी शहर का ऐसा हाल कर दिया कि नगर निगम प्रशासन भी असहाय नजर आया. कांग्रेसियों ने सड़क पर मछली पकड़कर अनोखा विरोध दर्ज कराया.</p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://static.abplive.in/wp-content/uploads/sites/2/2018/07/01165935/ghar.jpg"><img class="aligncenter wp-image-901986" src="https://ift.tt/2KlYt7r" alt="" width="819" height="480" /></a></p> <p style="text-align: justify;">गोरखपुर में रविवार की सुबह 6 बजे से लगातार दो बजे दोपहर तक हुई बारिश ने जन-जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया. टाउनहाल, गोलघर, बेतियाहाता, धर्मशाला बाजार, रेतीरोड, नखास, घोषकंपनी, अलीनगर, सुमेरसागर, विजय चौक, बैंक रोड, उर्दूबाजार, घंटाघर, हुमायूंपुर, दुर्गाबाड़ी, आर्यनगर खूनीपुर, बक्शीपुर, घासीकटरा, इंजीनियरिंग कालेज रोड, रेलवे स्टेशन समेत अधिकतर मोहल्लों में सड़कों पर पानी भर गया. रेतीरोड पर तो घर और दुकानों में भी पानी चला गया. अधिकतर लोगों ने अपनी दुकानें भी नहीं खोली.</p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://static.abplive.in/wp-content/uploads/sites/2/2018/07/01170004/tractor.jpg"><img class="aligncenter wp-image-901987" src="https://ift.tt/2MFykgr" alt="" width="824" height="471" /></a></p> <p style="text-align: justify;">बीते दिनों दो दिन के प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक कार्यक्रम के मंच से मेयर सीताराम जायसवाल को पहली बारिश से सबक लेते हुए सचेत रहने के लिए कहा था. उन्होंने नगर निगम के आलाधिकारियों को भी शहर में पानी नहीं लगने की हिदायत दी थी. लेकिन, दूसरी ही बारिश में मुख्यमंत्री की चेतावनी भी पूरी तरह से बेअसर दिखाई दी. रविवार को सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक हुई बारिश ने एक बार फिर शहर को जलमग्न कर दिया और नगर निगम की तैयारियों की एक बार फिर पोल खुल गई.</p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://static.abplive.in/wp-content/uploads/sites/2/2018/07/01170035/rikshaw.jpg"><img class="aligncenter wp-image-901988" src="https://ift.tt/2KlH7HU" alt="" width="750" height="476" /></a></p> <p style="text-align: justify;">इसी बीच कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भी सीएम सिटी में जलमग्न हुई सड़कों पर अनोखा विरोध प्रदर्शन करने का मौका मिल गया. कांग्रेस के जिला महासचिव अनवर हुसैन के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सड़क पर छीप से मछली पकड़कर अनोखा विरोध जताया. इस अवसर पर अनवर ने कहा कि दूसरी ही बारिश ने नगर निगम की पोल खोल कर रख दी है. नगर निगम में भाजपा के महापौर हैं. उसके बावजूद नालियां चोक हैं और सड़कों से पानी हटाने के लिए कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए हैं. ऐसे में अभी पूरी बरसात बाकी है और लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.</p> <p style="text-align: justify;">सीएम की चेतावनी के बावजूद नगर निगम के आलाधिकारी शहर की सड़कों को बरसात के पानी से बचाने में असहाय दिख रहे हैं. ऐसे में नगर निगम के साथ भाजपा की सरकार की किरकिरी होना स्वाभाविक है. वो भी तब जब सीएम इसी शहर के हैं. खास बात ये है कि मौसम विभाग ने तीन दिन तक भारी बारिश की चेतावनी का अलर्ट भी जारी किया है.</p> <p style="text-align: justify;"></p>
from uttar-pradesh https://ift.tt/2MAF6UW
from uttar-pradesh https://ift.tt/2MAF6UW
