-->

ये क्या कह गए मंत्री जी: 'ठाकुरों की महिलाओं को पकड़कर बाहर निकालें और काम कराएं, तभी आएगी समानता'

जोश-जोश में नेता कभी-कभी कुछ ऐसा बोल जाते हैं कि पार्टी सफाई देते-देते थक जाती है. मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार में मंत्री बिसाहूलाल सिंह भी यही कर गए हैं. उन्होंने महिलाओं के एक कार्यक्रम में ठाकुरों को लेकर विवादित टिप्पणी दे डाली है, जिस पर बवाल होने की पूरी संभावना है.

from Zee News Hindi: India News https://ift.tt/3CO9pkx
LihatTutupKomentar