-->

DNA: सुअर ले रहे इस योजना का फायदा, CM गहलोत के ड्रीम प्रोजेक्ट की 'डर्टी पिक्चर'

Indira Rasoi Scheme: राजस्थान के भरतपुर जिले में सुअर इंदिरा रसोई की सुविधा का लाभ ले रहे हैं. जिन थालियों में गरीब भोजन करते हैं, उन थालियों को सुअर लुत्फ उठा-उठाकर चाट रहे हैं. ये तस्वीरें इंदिरा रसोई योजना की सफलता की गवाही देती हैं. जिसका मकसद ही है - कोई भी भूखा ना सोये. चाहे वो राजस्थान की गरीब जनता हो या जानवर. वैसे गरीब जनता को इंदिरा रसोई की थाली के लिए 8 रुपये देने पड़ते हैं. लेकिन जानवरों के लिए ये सुविधा बिलकुल मुफ्त है, बस शर्त सिर्फ एक है - जानवरों को जूठन खानी पड़ेगी.

from Zee News Hindi: India News https://ift.tt/cBVw4Y0
LihatTutupKomentar