-->

कुंभ मेले में बनेंगे चालीस थाने और उनसठ चौकियां, दस हजार से ज़्यादा पुलिस वालों की लगेगी ड्यूटी

<p style="text-align: justify;"><strong>इलाहाबाद</strong>: इलाहाबाद में कुछ महीने बाद लगने जा रहे कुंभ मेले के लिए पुलिस विभाग का भूमि पूजन सोमवार को हुआ. इस मौके पर पुलिस विभाग के अफसरों ने वैदिक ब्राह्मणों और तीर्थ पुरोहितों के साथ मिलकर हवन-पूजन किया और कुंभ मेले के सकुशल संपन्न होने की प्रार्थना की. पूजा अर्चना के दौरान अखाड़ा परिषद के पदाधिकारी और तमाम साधु संत भी मौजूद रहे. इस मौके पर कुंभ के शांतिपूर्वक निपटने और कोई रुकावट न होने की कामना की गई.</p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://static.abplive.in/wp-content/uploads/sites/2/2018/09/04095353/kumbh-2.jpg"><img class="alignnone wp-image-955621 size-full" src="https://ift.tt/2MO2sLp" alt="" width="765" height="518" /></a></p> <p style="text-align: justify;">भूमि पूजन के साथ ही कुंभ मेले में पुलिस लाइंस की औपचारिक शुरुआत हो गई है. कुंभ में इस बार चालीस थाने और उनसठ पुलिस चौकियां बनाई जाएंगी. मेले में इस बार दस हजार से ज़्यादा पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाएगी. कुंभ मेले की पुलिस को इस बार हाईटेक सुविधाओं से लैस किया जाएगा. पहली बार पानी में चलने वाले ड्रोन कैमरों का भी इस्तेमाल किया जाएगा. मेले के लिए अलग डीआईजी और बाकी तमाम अधिकारियों की नियुक्ति पहले ही की जा चुकी है.</p> <p style="text-align: justify;">भूमि पूजन में इलाहाबाद जोन के एडीजी एसएन साबत, इलाहाबाद रेंज के आईजी मोहित अग्रवाल और कुंभ मेले के डीआईजी केपी सिंह मौजूद थे. पूजा अर्चना में अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि समेत तमाम साधू संत भी शामिल हुए. इस बार का कुंभ मेला चौदह जनवरी से शुरू होगा और पांच मार्च तक चलेगा. कुंभ मेले में तीन शाही स्नान मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या और बसंत पंचमी के होंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://static.abplive.in/wp-content/uploads/sites/2/2018/09/04095411/kumbh.jpg"><img class="alignnone wp-image-955622 size-full" src="https://ift.tt/2NK26Sm" alt="" width="759" height="529" /></a></p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार अगले वर्ष प्रयाग में होने वाले कुंभ की ब्रांडिंग और ज्यादा से ज्यादा पर्यटकों को आकर्षित करने की मुहिम में जुट गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर आला अधिकारी लगभग दो दर्जन भाषाओं (देशी एवं विदेशी दोनों) में कुंभ का साहित्य तैयार करवा रहे हैं. इसका मकसद ज्यादा से ज्यादा पर्यटकों को कुंभ से जोड़ना है.</p> <p style="text-align: justify;">कुंभ मेला अगले वर्ष 15 जनवरी से शुरू होने जा रहा है. परिवहन निगम सात जगहों पर अस्थायी बसअड्डे बनाने की योजना तैयार कर रहा है. इनमें झूंसी, केपी कॉलेज, फाफामऊ, संत निरंकारी कैंपस अंडावा, विल दुर्जनपुर सासो रोड, ओमेक्स सिटी, अरैल और ऑफिसर्स कैम्प परेड ग्राउंड शामिल हैं. इन जगहों से परिवहन निगम में शामिल होने वाली नई बसों को शटल बस सेवा के रूप में चलाया जाएगा. 650 साधारण, 250 सीएनजी व 100 नई एसी बसें शामिल की जाएंगी.</p> <code><iframe class="vidfyVideo" style="border: 0px;" src="https://ift.tt/2oEbDj2" width="631" height="381" scrolling="no"></iframe></code>

from uttar-pradesh https://ift.tt/2MOiIw1
LihatTutupKomentar