-->

प्रमुख सचिव पर घूस मांगने के आरोप के बाद यूपी के सीएम ऑफिस में हुआ बड़ा बदलाव

<p style="text-align: justify;"><strong>लखनऊ</strong>: यूपी में आज 11 आईएएस अफ़सरों के तबादले हुए. सीएम के प्रमुख सचिव एसपी गोयल पर घूस माँगने के आरोप के बाद बड़ा फेरबदल हुआ है. राजस्थान के रहने वाले मनीष चौहान को सीएम योगी आदित्यनाथ का सचिव बनाया गया है. अब मुख्यमंत्री सचिवालय में दो सचिव हो जायेंगे.</p> <p style="text-align: justify;">अब तक मृत्युंजय नारायण ही ये काम अकेले देखते थे. अब योगी के सीएम ऑफ़िस में एक प्रमुख सचिव, दो सचिव, चार विशेष सचिव और चार ओएसडी हो जायेंगे. 2000 बैच के आईएएस मनीष चौहान महीने भर से वेटिंग में चल रहे थे.</p> [caption id="attachment_889408" align="alignnone" width="600"]<a href="http://static.abplive.in/wp-content/uploads/sites/2/2018/06/15211959/WhatsApp-Image-2018-06-15-at-8.37.26-PM.jpeg"><img class="wp-image-889408" src="https://ift.tt/2HSNjB1" alt="" width="600" height="450" /></a> मनीष चौहान[/caption] <p style="text-align: justify;">इससे पहले वे डेपुटेशन पर राजस्थान में नौकरी कर रहे थे. राजस्थान में वे गृह सचिव जैसे महत्वपूर्ण पद पर भी तैनात रहे थे. अंदर की ख़बर है कि उन पर बीजेपी के एक ताक़तवर नेता की मेहरबानी रही है.</p> <p style="text-align: justify;">ग्राम विकास आयुक्त पार्थसारथी सेन शर्मा को ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी का सीईओ बनाया गया है. अखिलेश सरकार में वे मुख्य मंत्री के सचिव भी रह चुके हैं. वे डेपुटेशन पर केन्द्र सरकार में जाना चाहते थे. पिछले साल के नवंबर महीने से ही उनकी फ़ाइल पर फ़ैसला नहीं हो पाया है.</p> [caption id="attachment_889409" align="alignnone" width="600"]<a href="http://static.abplive.in/wp-content/uploads/sites/2/2018/06/15212002/WhatsApp-Image-2018-06-15-at-8.39.17-PM.jpeg"><img class="wp-image-889409" src="https://ift.tt/2t6jvfV" alt="" width="600" height="449" /></a> पार्थसारथी सेन शर्मा[/caption] <p style="text-align: justify;">तेज़ तर्रार और क़ाबिल अफ़सर की छवि वाले शर्मा की पत्नी भी आईएएस अधिकारी हैं. वे लेखक भी हैं और अब तक उनकी चार किताबें प्रकाशित हो चुकी हैं. एसवीएस रामी रेड्डी को सहकारिता विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है.</p> <p style="text-align: justify;">अजय चौहान नए आवास आयुक्त बने हैं. वे अब तक सहकारिता विभाग के सचिव थे. रौशन जैकब को खनन विभाग के निदेशक पद पर तैनात किया गया है. इससे पहले हलकान सिंह इस पद पर थे. मिनिस्टी एस को खाद्य विभाग में अपर आयुक्त बनाया गया है. देवेन्द्र सिंह कुशवाहा को गोपन विभाग में विशेष सचिव की ज़िम्मेदारी मिली है.</p>

from uttar-pradesh https://ift.tt/2LVEKIf
LihatTutupKomentar