-->

बलिया में तोड़ी गई अंबेडकर की एक और प्रतिमा, प्रशासन ने लिया संज्ञान

<strong>बलिया</strong>: बलिया में नगरा थानाक्षेत्र के कोठियां गांव में संविधान निर्माता बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा कथित रूप से क्षतिग्रस्त करने का मामला सामने आया है. नगरा थाना प्रभारी राम दिनेश तिवारी ने शुक्रवार को बताया कि पुलिस को जानकारी मिली कि गांव की दलित बस्ती के समीप स्थित आंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि प्रशासन ने क्षतिग्रस्त प्रतिमा की मरम्मत करायी. इस मामले में अज्ञात लोगों के विरुद्ध आज मामला किया गया. तिवारी ने बताया कि गांव के छह जिम्मेदार लोगों को इस मामले में नोटिस जारी करके पूछा गया है कि प्रतिमा की सुरक्षा का दायित्व उनका था तो फिर प्रतिमा कैसे क्षतिग्रस्त हो गयी. बता दें इसके पहले भी कुछ अराजक तत्वों नें जिले दूसरे इलाको में अंबेडकर की प्रतिमा गिराने का मामला सामने आया था. सूबे में इस तरह की घटनाओं में विशेष सतर्कता बरतने रके बावजूद रसड़ा कोतवाली क्षेत्र सूरदासपुर गांव में स्थापित आंबेडकर की प्रतिमा को अराजक तत्वों की तरफ से क्षतिग्रस्त कर दिया गया था. हालांकि प्रशासन आनन फानन में अंबेडर की प्रतिमा पुन: स्थापित करा दी थी.

from uttar-pradesh https://ift.tt/2sZ4LPU
LihatTutupKomentar