-->

DNA ANALYSIS: किसानों की Soft Power कब पहचानेगा देश?

भारत की सॉफ्ट पावर (Soft Power) भारत के किसान हैं. जो कड़ी धूप में परिश्रम करते हैं, अन्न उगाते हैं, अपनी फसल बेचने के लिए संघर्ष करते हैं लेकिन फिर भारत अपनी इस Soft Power का सम्मान नहीं कर पाता. नए कृषि कानूनों (Farm Laws)  में बदलाव के लिए किसान सड़क पर हैं, जबकि दक्षिण कोरिया ने अपनी सॉफ्ट पावर यानी K Pop को बचाने के लिए 72 वर्ष पुराने एक कानून में बदलाव कर दिया है.

from Zee News Hindi: India News https://ift.tt/36A97kG
LihatTutupKomentar