-->

DNA ANALYSIS: Hathras में अब क्या हालात हैं, किस हाल में जी रहा पीड़ित का परिवार?

हम एक बार फिर हाथरस (Hathras) के उस बूलगढ़ी गांव गए जहां पीड़ित की हत्या की कोशिश की गई थी. जिसके बाद दिल्ली (Delhi) के एक अस्पताल में उसकी मौत हो गई . हमारी रिपोर्टिंग टीम ने इस गांव में जाकर ये समझने की कोशिश की और जाना कि TRP वाले तुष्टीकरण का तमाशा और नेताओं के अपने अपने आलीशान बंगलों में वापस आ जाने के बाद अब पीड़ित का परिवार किस हाल में जी रहा है?

from Zee News Hindi: India News https://ift.tt/33kLomj
LihatTutupKomentar