-->

खड़गे की पीएम को चिट्ठी- बिना सलेक्शन कमेटी की समहति के CBI डायरेक्टर को नहीं हटा सकते

सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा को छुट्टी पर भेजे जाने के सरकार के फैसले पर सवाल उठाते हुए लोकसभा में कांग्रेस के नेता नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि सीबीआई डायरेक्टर को चुनने वाली कमेटी की सहमति के बिना सीबीआई डायरेक्टर को न तो हटाया जा सकता है और न ही उसका ट्रांसफर किया जा सकता है. खड़गे ने पीएम को तीन पेजों की चिट्ठी लिखी है.  

from Zee News Hindi: India News http://zeenews.india.com/hindi/india/mallikarjun-kharge-writes-to-pm-modi-over-alok-verma’s-removal/461332
LihatTutupKomentar