-->

आदर्श बहू बनने की ट्रेनिंग देगा बीएचयू, तीन महीने का है कोर्स

<p style="text-align: justify;"><strong>वाराणसी</strong>: काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) ने एक अनोखा कोर्स शुरू करने का फैसला लिया है. इसके तहत बीएचयू का आईआईटी विभाग लड़कियों को आदर्श बहू बनने की ट्रेनिंग देगा और इसके लिए तीन महीने का कोर्स चलाया जाएगा.</p> <p style="text-align: justify;">यंग स्किल्ड इंडिया के सीईओ नीरज श्रीवास्तव का कहना है कि इस कोर्स की शुरुआत समाज में बढ़ती हुई समस्या को देखते हुए की जा रही है. इस अभियान को एक निजी संस्थान के साथ मिलकर ''डाटर्स प्राइड-बेटी मेरा अभिमान'' कोर्स के तहत तैयार किया गया है.</p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने बताया कि तीन महीने की इस ट्रेनिंग में आत्मविश्वास, पारस्परिक कौशल, समस्या को सुलझाने के कौशल, तनाव संभालने के गुण के साथ ही कंप्यूटर की जानकारी, फैशन के बारे में ज्ञान के अलावा मैरिज स्किल्स और सामाजिकता के भी गुण सिखाए जाएंगे.</p> <p style="text-align: justify;">श्रीवास्तव ने बताया कि इसके लिए जल्द ही विभाग में छात्राओं के चयन को लेकर तैयारियां शुरू होने वाली हैं.</p> <code><iframe class="vidfyVideo" style="border: 0px;" src="https://ift.tt/2Q1qy3a" width="631" height="381" scrolling="no"></iframe></code>

from uttar-pradesh https://ift.tt/2Cf1uTu
LihatTutupKomentar